भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐक्टर खेसारी लाल यादव लोगों के बीच काफी फेमस हैं। उनकी फिल्में और गाने आते ही हिट हो जाते हैं। उनका गाना 'अइसे लचकेला' भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को खेसारी लाल और नीतू श्री ने गाया है। गाने के लिरिक्स संतोष पुरी ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2qvpP2e