165 रुपये किलो प्याज, 35,000 टन आयात से सुधरेगी हालत?

नई दिल्ली देशभर में प्याज की आसामान छूती कीमतों से लोगों को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार अगले सप्ताह से कम से कम 35 हजार टन प्याज के आयात की उम्मीद कर रही है, ताकि मंडियों में इसकी पर्याप्त आपूर्ति हो सके। उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को पणजी में प्याज की कीमत 165 रुपये किलो पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे उच्च स्तर है। हालांकि, देश के कुछ हिस्सों में प्याज 180 रुपये किलो तक बिकने की भी खबर आ रही है। उत्पादन में 26% की गिरावट इस सीजन में उत्पादन में लगभग 26 फीसदी की गिरावट आने के कारण प्याज की आपूर्ति में कमी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मंत्रियों के एक समूह ने हालात का जायजा लिया। सूत्रों का कहना है कि सरकार तथा निजी विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे आयात से जरूरत पूरी नहीं होने वाली है, बल्कि जबतक एक हद तक उपलब्धता में वृद्धि नहीं होती, तबतक हालात में सुधार नहीं आने वाला है। पढ़ें : 35,000 टन प्याज होगा आयात केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने ट्वीट कर बताया है कि केंद्र सरकार 6,090 टन प्याज मिस्र से तथा 11,000 टन प्याज तुर्की से मंगा रही है, जो 15 दिसंबर तथा 15 जनवरी को भारत पहुंचेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, 'तुर्की से और 4,000 टन प्याज जनवरी के मध्य तक भारत पहुंचेगा। इसके अलावा, 5-5 हजार टन प्याज के लिए तीन और टेंडर जारी किए गए हैं।' एमएमटीसी, निजी कंपनियों के जरिये आयात पासवान ने कहा कि सरकार सरकारी कंपनी एमएमटीसी तथा निजी कंपनियों के जरिए प्याज का आयात कर रही है और निजी कंपनियों को भी आयात के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश खासकर प्याज उत्पादन करने वाले राज्यों जैसे कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा राजस्थान में प्याज की फसल को काफी क्षति पहुंची है। पढ़ें : केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि एमएमटीसी ने 21,000 टन का कॉन्ट्रैक्ट लिया है और उनके जनवरी के मध्य तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा कि प्याज को जल्द से जल्द लाने के लिए टेंडर जारी करने तथा अन्य नियमों में ढील दी गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2RqP9Bu
Previous Post
Next Post
Related Posts