महाराष्ट्र की राजनीति पर आनंद महिंद्रा का शानदार विडियो, तेजी से हो रहा VIRAL

नई दिल्ली फिलहाल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी की तरह लगातार नए मोड़ ले रही हैं। पता नहीं चल पा रहा है कि इस खेल में कौन जीत रहा है, क्योंकि हर खिलाड़ी अपने दांव से खेल को लगातार पलट रहे हैं। महाराष्ट्र में जारी सियासत को लेकर उद्योगपति ने एक विडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इसे 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, 2700 से ज्यादा यूजर्स ने रिट्वीट किया और 700 के करीब कमेंट आए हैं। इस वीडियो को उन्होंने 15 नवंबर को ट्वीट किया था और उस समय लिखा था कि स्थिति कितनी भी विपरित क्यों ना हो, कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि संभव है कि आपकी असफलता सफलता में बदल जाए। करीब एक सप्ताह बाद 23 नवंबर को उन्होंने इस विडियो को रिट्वीट किया और पूछा कि महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में बताने के लिए इससे बेहतर कुछ हो सकता है क्या? महाराष्ट्र की सियासत की बात करें तो शनिवार सुबह करीब 8 बजे ने सीएम पद की शपथ लेकर सबको चौंका दिया। उन्हें एनसीपी प्रमुख के भतीजे अजित पवार का समर्थन मिला और उन्होंने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शाम आते-आते तक स्थिति बदली और शरद पवार ने भतीजे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुबह 11.30 बजे कोर्ट मामले में सुनवाई करेगा। बता दें कि शुक्रवार को शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया था। सर्वसम्मति से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया था। कोर्ट के फैसले पर फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति निर्भर है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/35xVcrZ
Previous Post
Next Post
Related Posts