यस बैंक से राणा कपूर का कंप्लीट एग्जिट

मुंबई ने कहा है कि और उसकी प्रमोटर एंटिटी- और ने प्राइवेट सेक्टर के लेंडर में अपनी बाकी 0.8% हिस्सेदारी भी बेच दी है। प्राइवेट बैंक का शेयर मंगलवार को दो पर्सेंट से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंक ने बीएसई को दी सूचना में कहा है, 'प्रमोटर्स ने 13-14 नवंबर को बैंक के 2.04 करोड़ शेयर ओपन मार्केट में बेचे थे। इससे उनके पास टोकन शेयर के रूप में 900 शेयर रह गए हैं।' 510 करोड़ में बेची थी 2.16% हिस्सेदारी राणा कपूर और उनके ग्रुप की कंपनियों ने पहले यस बैंक में अपनी 2.16 पर्सेंट हिस्सेदारी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए 510 करोड़ रुपये में बेची थी। यस कैपिटल, मॉर्गन क्रेडिट्स प्राइवेट और राना कपूर ने 26 से 27 सितंबर के बीच बैंक के कुल 552 लाख शेयर बेचे थे। इससे पहले बैंक की प्रमोटर एंटिटीज ने अपनी 1.8 पर्सेंट हिस्सेदारी बेची थी। पढ़ें : रिलायंस निपॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने भी बेची हिस्सेदारी रिलायंस निपॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने यस बैंक के गिरवी रखे 3.92 पर्सेंट शेयर सितंबर के अंत में अपने कब्जे में लेकर बेच दिए थे। 30 सितंबर 2019 के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बैंक के फाउंडर और फॉर्मर चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर राना कपूर की लेंडर्स में 3.92 शेयरहोल्डिंग थी, जबकि उसमें यस कैपिटल का 0.8 पर्सेंट हिस्सा था। पढ़ें : बैंक का 2,299 करोड़ का एनपीए रिजर्व बैंक ने राणा कपूर का कार्यकाल एक साल पहले ही समाप्त कर दिया था। शहर मुख्यालय वाले निजी क्षेत्र के इस बैंक ने मंगलवार को एक अन्य नियामकीय जानकारी में कहा है कि उसने पिछले वित्त वर्ष में 2,299 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज की कम जानकारी दी थी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2pxow2g
Previous Post
Next Post
Related Posts