सेंसेक्स, निफ्टी की सतर्क शुरुआत, आईटी शेयर टूटे

मुंबई, 22 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख से खुलने के बाद 15.89 अंक या 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 40,559.28 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 20.45 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 11,947.95 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में तीन प्रतिशत की गिरावट आई। एचसीएल टेक 1.67 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.65 प्रतिशत, टीसीएस 1.52 प्रतिशत, भारती एयरटेल एक प्रतिशत तथा बजाज आटो 0.91 प्रतिशत के नुकसान में थे। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा 3.16 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.69 प्रतिशत, पावरग्रिड 2.30 प्रतिशत तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.74 प्रतिशत के लाभ में चल रहे थे। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में कार्य वीजा के लिए जरूरतों में बदलाव की खबरों से आईटी शेयरों में गिरावट आई। इससे कुल बाजार धारणा प्रभावित हुई।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/33f7bct
Previous Post
Next Post
Related Posts