लंदन, पांच नवंबर (एएफपी) ब्रिटेन के सांसदों ने लेबर पार्टी के सांसद लिंडसे होयले को संसद का नया अध्यक्ष चुना है। वह जॉन बेर्काउ की जगह लेंगे। बेर्काउ इस पद पर रहते हुए ब्रेक्जिट लड़ाई के केंद्र में थे। तीन साल से अधिक समय तक चली संसदीय बहस ने उन्हें विवादित हस्ती बना दिया था। ब्रेक्जिट समर्थक जहां उनके निंदक थे, वहीं ब्रेक्जिट विरोधी उनके प्रशंसक थे। इस पद की दौड़ में होयले के अतिरिक्त छह अन्य उम्मीदवार भी थे। होयले 22 वर्ष से लेबर पार्टी के सांसद हैं। उन्होंने वर्ष 2010 से बेर्काउ के मातहत काम किया। सोमवार को ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में चौथे एवं अंतिम चरण का मतदान हुआ। इसमें 540 सांसदों ने मतदान किया जिनमें से 325 ने होयले का समर्थन किया। एएफपी मानसी नेत्रपालनेत्रपाल
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2CbJvu6