कराची, 24 जून (भाषा) पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार को आतंकवादी समूह अल-कायदा के ठिकाने पर की गई छापेमारी में समूह के शीर्ष सदस्य समेत तीन आतंकवादी मारे गए। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आतंकवाद विरोधी और खुफिया बलों ने शुक्रवार तड़के कराची में उत्तरी बाइपास के निकट खुदा बख्श गोठ में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारी ने कहा, इस दौरान दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि दो अन्य भागने में कामयाब रहे।" उन्होंने कहा कि मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान तलत महमूद और उस्मान आलम के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-झंगवी संगठन के सक्रिय सदस्य थे। उनके पास से हथियार, गोला-बारूद, आत्मघाती जैकेट और हथगोले बरामद हुए हैं।" उन्होंने कहा कि तलत कराची में अल-कायदा की इकाई का प्रमुख था।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2YmiG05