मुंबई, 26 जून (भाषा) भारी विदेशी मुद्रा प्रवाह के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और आरआईएल जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों के चढ़ने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में एक समय में 150 अंक से अधिक का उछाल दर्ज किया गया। बाजार खुलने के शुरुआती 15 मिनट में सेंसेक्स में 200 अंक तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आधे घंटे के कारोबार के बाद सुबह साढ़े नौ बजे सेंसेक्स 111.08 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,546.02 अंक पर था। इसी प्रकार एनएसई के निफ्टी में भी 32.60 अंक या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,829.05 अंक पर कारोबार हो रहा था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 311.98 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की उछाल के साथ 39,434.94 अंक पर और निफ्टी 96.80 अंक यानी 0.83 फीसदी की उछाल के साथ 11,796.45 अंक के स्तर पर रहा। सेंसेक्स में पावरग्रिड, एनटीपीसी, सन फार्मा, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, वेदांता और ओएनजीसी के शेयरों में 2.26 प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी। विशेषज्ञों के मुताबिक मॉनसून के तेजी से मध्य एवं उत्तर भारत की ओर बढ़ने के चलते निवेश के लिए सकारात्मक माहौल तैयार हुआ है। वहीं शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,157.87 करोड़ रुपये और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 377.22 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। इसी बीच शंघाई कंपोजिट इंडेक्स, हांग सेंग, निक्की और कोस्पी में शुरुआती कारोबार में मिलाजुला रुख देखने को मिला।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2YaZn9z