नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 53,458.8 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। सर्वाधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को हुआ है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल), एचडीएफसी और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई। वहीं इस दौरान इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप में बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 23,929.9 करोड़ रुपये गिरकर 8,10,889.80 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 12,177 करोड़ रुपये घटकर 3,82,888.36 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 7,148.88 करोड़ गिरकर 3,68,796.02 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,785.48 करोड़ रुपये घटकर 6,60,069.81 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी की बाजार हैसियत 4,535.7 करोड़ रुपये घटकर 3,36,192.97 करोड़ रुपये और टीसीएस की 881.81 करोड़ रुपये घटकर 8,44,267.80 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,363.86 करोड़ रुपये बढ़कर 2,77,957.03 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 4,997.78 करोड़ बढ़कर 3,11,870.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 4,500 करोड़ बढ़कर 3,27,975.68 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 3,071.75 करोड़ रुपये बढ़कर 2,84,420.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शीर्ष 10 कंपनियों की रैंकिंग में टीसीएस पहले स्थान पर बरकरार रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले सप्ताह 257.58 अंक यानी 0.65 प्रतिशत टूटकर 39,194.49 अंक पर आ गया।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2Fm5elh