टीपीडीडीएल की वितरण नेटवर्क के त्वरित रखरखाव के लिये ड्रोन उपयोग की योजना

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टीपीडीडीएल) अपने वितरण नेटवर्क को त्वरित रूप से दुरूस्त करने के लिये ड्रोन की सेवा लेने पर विचार कर रही है। इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी के 70 लाख ग्राहकों को बेहतर और उपयुक्त सेवा उपलब्ध कराना है। वितरण कंपनी ने ग्रिड, सब-ट्रांसमिशन लाइन नेटवर्क तथा ग्रिड उपकरण की निगरानी के लिये ड्रोन के उपयोग की व्यवहार्यता का पता लगाने को लेकर अप्रैल-मई में अशोक विहार तथा रानीबाग में दो पायलट परियोजनाओं में नैनो ड्रोन का उपयोग किया। इस बारे में टीपीडीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय बंगा ने कहा, ‘‘पायलट परियोजना के साथ हम बिजली वितरण क्षेत्र में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग की संभावना टटोल रहे हैं। रखरखाव में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग से न केवल समय की बचत होगी बल्कि भविष्य के परियोजनाओं के लिये यह बेहतर जानकारी उपलब्ध कराएगी।’’ उन्होंने कहा कि परियोजना का आने वाले साल में व्यापक उपयोग होगा और टीपीडीडीएल को ग्राहकों को बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी। वितरण कंपनी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ड्रोन के उपयोग से न केवल त्वरित, बेहतर और समुचित सेवा समाधान उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी बल्कि इस कार्य के लिये तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा भी बेहतर होगी।’’ कंपनी उत्तर और उत्तर पश्चिम दिल्ली में 70 लाख ग्राहकों को सेवा देती है। भाषा रमण सुमन सुमन

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2NSvWYk
Previous Post
Next Post
Related Posts