रुपया 67 पैसे गिरा, दो दिन की मजबूती गायब, सरकारी पहल से हुई निराशा

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये में आई दो दिन की मजबूती सोमवार को गायब हो गई। सरकार ने बाजार में विश्वास बढ़ाने के जो उपाय किये थे वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। रुपया आज 67 पैसे की भारी गिरावट के साथ 72.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। कल कारोबार की समाप्ति पर रुपया पिछले एक सप्ताह के उच्चस्तर 71.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में धारणा में सुधार लाने के लिये सरकार ने शुक्रवार को कुछ उपायों की घोषणा की थी। इनमें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का प्रवाह बढ़ाने और आयात कम करने के लिये पांच सूत्रीय योजना की घोषणा की गई। लेकिन सरकार के उपाय कई निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और बाजार में भारी बिकवाली का दबाव बन गया। स्थानीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। बाजार में सुधार के रुख से हटते हुये रुपये में सोमवार को कारोबार की शुरुआत 66 पैसे की गिरावट के साथ हुई और अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 72.50 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। जल्द ही यह और गिरकर दिन के न्यूनतम स्तर 72.70 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद रिजर्व बैंक को बाजार में हस्तक्षेप के लिये उतरना पड़ा। कारोबार के दौरान यह 72.30 रुपये प्रति डालर तक मजबूत होने के बाद समाप्ति पर 72.51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। इस प्रकार इसमें आज 67 पैसे यानी 0.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले रुपया 72.69 रुपये प्रति डालर के सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर बंद हो चुका है। इससे पहले कारोबार के दौरान एक समय 72.92 रुपये प्रति डालर तक गिर गया था। बेंचमार्क ब्रेंट क्रुड तेल का वायदा भाव एशियाई कारोबार में आज 78.52 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। इस बीच पिछले एक वर्ष से अधिक के समय में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डालर के आंकड़े से नीचे आ गया। सात सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 81.95 करोड़ डालर घटकर 399.28 अरब डालर रह गया। विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का यह दूसरा सप्ताह रहा। इससे पता चलता है कि रुपये में गिरावट को थामने के लिये रिजर्व बैंक हस्तक्षेप डालर बेच रहा है। दि फाइनेंसियल बेंचमार्क इंडिया प्रा. लि़ (एफबीआईएल) ने इस बीच आज के लिये डालर-रुपये की संदर्भ दर 72.55 रुपये प्रति डालर और यूरो के लिये 84.39 रुपये प्रति यूरो तय की थी। रुपया जापानी येन के मुकाबले नरम पड़कर रुपया 64.71 रुपये प्रति 100 येन पर आ गया। भाषा महाबीर मनोहरमनोहर

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2pfCuSU
Previous Post
Next Post
Related Posts