नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में सोमवार को एक दिन पहले के हाजिर (डीएमए) सौदों में बिजली का भाव 14.08 रुपये प्रति यूनिट पर पहुंच गया जो इस बाजार का मूल्य पांच साल का उच्चतम स्तर है। आपूर्ति के मुकाबले मांग बढ़ने के कारण हाजिर बाजारमें बिजली की दरें बढ़ी हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘‘ मंगलवार की आपूर्ति के लिए बिजली का हाजिर बाजार मूल्य पांच साल के उच्च स्तर 14.08 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गया।’’ उसने कहा, ‘‘इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में सोमवार को डीएएम कारोबार के दौरान बिजली के दाम में वृद्धि का प्रमुख कारण मांग में बढ़ोतरी तथा कम आपूर्ति है। बाजार में मांग 26.5 करोड़ यूनिट की थी जबकि पेशकश 20 करोड़ यूनिट आयी।’’ सूत्र ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘मांग में वृद्धि का कारण बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी के साथ पवन और पनबिजली उत्पादन में कमी है।’’ उसने कहा कि स्वतंत्र तथा निजी उपयोग वाले बिजली संयंत्रों में कोयले की कमी के कारण निजी इस्तेमाल को लेकर बिजली की मांग बढ़ी है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में रविवार को सोमवार को होने वाली आपूर्ति के लिये हाजिर बिजली मूल्य 12.95 रुपये प्रति यूनिट पर पहुंच गया। जहां मांग 29.8 करोड़ यूनिट थी वहीं आपूर्ति 19.2 करोड़ यूनिट थी। इससे पहले, इस वर्ष मई में बिजली का हाजिर बाजार मूल्य पांच साल के उच्चतम स्तर 11.41 रुपये यूनिट पर पहुंचा था। भाषा रमण मनोहरमनोहर
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2xpaYWt