मुंबई, पांच अक्टूबर (भाषा) अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया आठ पैसे कमजोर पड़कर 73.21 रुपये प्रति डालर के आसपास रहा। हालांकि, इस दौरान घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में डालर- रुपये की विनिमय दर 73.16 पर रही। इसके बाद रुपया और कमजोर पड़ता हुई 73.21 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह स्तर पिछले बंद भाव के मुकाबले आठ पैसे नीचे रहा। पिछले कारोबारी सत्र में डालर के मुकाबले रुपया 73.13 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की घटबढ को दर्शाने वाला डालर इंडेक्स 1.12 प्रतिशत गिरकर 93.72 रह गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गत सपताहांत बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों में 1,632.25 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। शुक्रवार को विदेशी मुद्रा बाजार गांधी जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहा था। वैश्विक कच्चे तेल का मानक समझे जाने वाले ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा इस दौरान 2.14 प्रतिशत चढ़कर 40.11 रुपये प्रति डालर पर रहा।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/33vMYCv