सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ

मुंबई, पांच अक्ट्रबर (भाषा) एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 253.33 अंक यानी 0.65 प्रतिशत बढ़कर 38,950.38 अंक और एनएसई का निफ्टी 93.45 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 11,510 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और एक्सिस बैंक बढ़त वाले शेयरों में आगे रहे। इनके शेयरों में पांच प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई। वैश्विक बाजारों से संकेत पाकर एशियाई बाजारों में तेजी का रुख रहा। विश्लेषकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भारतीय बाजारों का ध्यान कंपनियों के परिणाम पर होगा। दूसरी तिमाही के परिणाम इस सप्ताह से आने शुरू हो जायेंगे। इसके साथ ही कोविड- 19 से जुड़े समाचारों और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों पर भी बाजार का ध्यान रहेगा। गत सप्ताहांत, बृहस्पतिवार को (शुक्रवार दो अक्ट्रबर का अवकाश था) बीएसई सेंसेक्स 629 अंक और निफ्टी 169 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ था। पूरे सप्ताह की यदि बात की जाये तो चार दिन के कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स कुल मिलाकर 1,308.39 अंक और निफ्टी 366.70 अंक ऊंचे रहे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/34oWlTF
Previous Post
Next Post
Related Posts