नयी दिल्ली, पांच अक्ट्रबर (भाषा) देश की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) का निदेशक मंडल कंपनी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर इस सप्ताहांत विचार करेगा। टीसीएस ने रविवार रात शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी देते हुये कहा ‘‘ .... कंपनी का निदेशक मंडल 7 अक्टूबर 2020 को होने वाली बैठक में शेयर बॉयबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।’’ शेयरों को वापस खरीदने के बारे में कोई अन्य ब्यौरा नहीं दिया गया। इसमें कहा गया कि इस दौरान नदेशक मंडल कंपनी के सितंबर तिमाही के वित्तीय परिणामों और दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित करने के बारे में भी विचार करेगा। वर्ष 2018 में भी कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद योजना पर अमल किया था। यह खरीद 2,100 रुपये प्रति शेयर की दर पर की गई थी जिसमें करीब 7.61 करोड़ शेयरों को वापस खरीदा गया। वर्ष 2017 में भी कंपनी ने इसी तरह के शेयर खरीद कार्यक्रम पर अमल किया था। टीसीएस की शेयर वापस खरीदने की यह पेशकश उसके दीर्घकालिक पूंजी आवंटन नीति का हिस्सा है। इसके जरिये कंपनी अपनी अतिरिक्त नकदी को शेयरधारकों को लौटाती है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30zBqMz