अहमदाबाद भारत के सबसे बड़े पोर्ट डिवेलपर अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड (KPCL) का 12000 करोड़ में अधिग्रहण किया है। इस डील के पूरा होने के बाद के पास की 75 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वित्त वर्ष 2020-21 में KPCL का EBITDA (Earnings before interest, taxes, depreciation and amortization) करीब 1200 करोड़ रहने का अनुमान है। एक मल्टी कार्गो फसिलटी है जो आंध्र प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। समुद्र तट इलाके के क्षेत्रफल के लिहाज से आंध्र प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। माना जा रहा है कि इस डील के पूरा होने के बाद APSEZ की क्षमता साल 2025 तक 500 MMT (million metric tons) हो जाएगी। इस डील को लेकर करण अडाणी ने कहा कि कृष्णपट्टनम पोर्ट कंपनी लिमिटेड भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट कंपनी है, वह अब APSEZ का हिस्सा बन गई।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2SqXPap