भोजपुरी फिल्मों के धमाकेदार सिंगर-ऐक्टर रितेश पांडे का भोजपुरी सॉन्ग 'हेलो कौन' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, गाने को अब तक यूट्यूब पर 628 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हेलो कौन गाने को रितेश पांडे और स्नेह उपाध्याय ने मिलकर गाया है। गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/35SmVXu