हुंडई मोटर की बिक्री 20 फीसदी बढ़ी, लेकिन टोयोटा की 48.08 फीसदी घटी

नई दिल्लीदेश की दूसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (HMIL) की बिक्री में अगस्त में 20 फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी ने आज एक बयान में यह जानकारी दी। अगस्त में कंपनी ने कुल 45,809 वाहन बेचे। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 38,205 यूनिट्स बेचे थे। अगस्त में कंपनी की घरेलू बिक्री बढ़ी लेकिन पिछले साल की तुलना में इस बार उसके निर्यात में भारी कमी आई है। हुंडई मोटर ने इस बार अगस्त में केवल 6,800 यूनिट्स का निर्यात किया जबकि पिछले साल इस महीने कंपनी ने 17,800 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए थे। एचएमआईएल के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि नई क्रेटा, Verna, Tuscon, Nios, Aura और हाल में लॉन्च आईएमटी पावरट्रेन हुंडई वेन्यू की अच्छी बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि आगे भी कंपनी कि बिक्री में बढ़ोतरी जारी रहेगी लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid-19 pandemic) को लेकर अब भी अनिश्चितता जारी है। घटीइस बीच टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की अगस्त में बिक्री 48.08 फीसदी की गिरावट के साथ 5,555 यूनिट रही। पिछले साल कंपनी ने अगस्त में घरेलू बाजार में 10,701 कारें बेची थी। हालांकि इस साल जुलाई की तुलना में कंपनी की बिक्री बढ़ी है। तब कंपनी ने 5,386 यूनिट्स बेची थीं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/32IJpqS
Previous Post
Next Post
Related Posts