मुंबई, 21 सितंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़कर 73.34 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 73.43 पर खुली, और आगे बढ़त दर्शाते हुए 73.34 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 के स्तर पर बंद हुआ था। आईएफए ग्लोबल के सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा कि कुल मिलाकर इस सप्ताह भी अमेरिकी डॉलर - भारतीय रुपया का भाव 73.10 से 73.90 के दायरे में रहने का अनुमान है। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 92.77 पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक ने शुक्रवार को सकल आधार पर 205.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत बढ़कर 43.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hMyPoo