नई दिल्ली विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने निजी क्षेत्र की विमानन कंपनियों इंडिगो और गोएयर से केवल उन्हीं विमानों को उड़ाने के लिये कहा है जिन विमानों में प्रैट एण्ड व्हिटीनी (पीडब्ल्यू) के ठीक किये गये इंजन लगे हों। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को यह कहा। इंडिगो और गोएयर के बेड़े में शामिल पीडब्ल्यू इंजन वाले ए320 नियो विमान वर्ष 2016 में शामिल होने के बाद से ही समय समय पर हवा में और जमीन पर दोनों जगह गड़बड़ी करते रहे हैं। पुरी ने ट्विटर पर कहा कि इंडिगो के बेड़े में ए320नियो और ए321 नियो के कुल 134 विमान हैं और उन सभी में सुधार किये गये पीडब्लयू इंजन लगे हैं। उन्होंने कहा कि वहीं गोएयर के पास ए320 नियो के 46 विमान हैं और इनमें से 30 में ही सुधारे गये पीडब्ल्यू इंजन लगे हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस साल की शुरुआत में ही दोनों एयरलाइनों --इंडिगो और गोएयर-- को उनके विमानों सभी पुराने पीडब्ल्यू इंजनों को 30 मई तक बदलने के लिये कहा था। डीजीसीए ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये जून में इस समयसीमा को बढ़ाकर अगस्त अंत तक कर दिया था।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3c6eRDU