नई दिल्ली फास्टैग (FASTag) को एक दिसंबर से सभी वाहनों के लिए जरूरी कर दिया गया है। फास्टैग के लिए हाइवे पर स्पेशल लेन बनाई गई है। अब इसके दूसरे इस्तेमाल के बारे में भी विचार किया जा रहा है। फास्टैग का इस्तेमाल बहुत जल्द पार्किंग में पेमेंट के लिए किया जाएगा। पर इसको लेकर पायलट प्रॉजेक्ट का काम शुरू हो चुका है। परिवहन मंत्रालय की तरफ से सोमवार को बयान जारी कर इस बारे में सूचना दी गई है। 1 दिसंबर से फास्टैग हुआ जरूरी एक दिसंबर के बाद से फास्टैग के बिना ज्यादातर सड़कों पर चलना थोड़ा मुश्किल हो गया है। फास्टैग के लिए हाइवे पर स्पेशल लेन बनाई गई है। उस लेन से बिना फास्टैग वाली गाड़ी गुजरने पर दोगुना टोल वसूला जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए NHAI की तरफ से मुहिम चलाई गई और एक दिसंबर तक मुफ्त में फास्टैग बांटे भी गए थे। में सबकुछ डिजिटल होगा फास्टैग में सुविधा के विस्तार को फास्टैग 2.0 का नाम दिया गया है। सरकार चाहती है कि इसकी मदद से आने वाले दिनों में पार्किंग, पेट्रोल पंप पर पेमेंट, जैसे काम आसानी से किए जा सकें। ऐसा करने से सभी प्रक्रियाएं डिजिटल हो जाएंगी और काम आसान हो जाएगा। हैदराबाद के बाद की बारी परिवहन मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार पायलट परियोजना की शुरूआत दो चरणों में की गई है। पहले चरण में नियंत्रित रूप से पायलट आधार पर परीक्षण किया गया। इसमें केवल आईसीआईसीआई टैग का उपयोग किया जाएगा। दूसरे चरण में फास्टैग का उपयोग हैदराबाद एयरपोर्ट पर पार्किंग मकसद से किया जाएगा। इसमें अन्य बैंकों के टैग को भी रखा जाएगा। जारी बयान के मुताबिक, 'हैदराबाद के बाद परियोजना की शुरूआत दिल्ली एयरपोर्ट पर की जाएगी।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2RB4srr