दीपक दास, नई दिल्ली खुदरा बाजार में 160 के पार तक पहुंच चुकी है। इससे पहले टमाटर का रेट भी इसी तरह लोगों को लाल कर दिया था। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने सोमवार को लोकसभा में जानकारी देते हुए कहा कि 2019 में 22 जरूरी फूड आइटम्स में से 20 के दाम काफी बढ़े हैं। जनवरी से दिसंबर के बीच में प्याज के दाम में करीब चार गुना बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अरहर, उड़द और मूंग दाल की कीमत में काफी इजाफा हुआ है, जबकि चना दाल की कीमत स्थित बनी हुई है। फूड आइटम्स में डिमांड और सप्लाई का बैलेंस बिगड़ चुका है। मौसम की मार का असर उत्पादन पर हुआ। दूसरी तरफ उचित स्टोरेज सुविधा नहीं होने के कारण समस्या और गंभीर हुई है। जनवरी में प्याज की औसत कीमत 18 रुपये किलो थी जो दिसंबर में बढ़कर 81 रुपये किलो पहुंच गई। उड़द दाल की कीमत 72 रुपये किलो से 95 रुपये किलो पर पहुंच गई। अरहर और मूंग दाल की कीमत में भी 20 फीसदी तक उछाल आया है। आलू 40 फीसदी तक महंगा हुआ है जबकि चावल और गेहूं भी 10 फीसदी तक महंगा हुआ है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2LJoCM3