चेहरे की पहचान: फेसबुक पर दर्ज हुआ 25 खरब का मुकदमा

सैन फ्रांसिस्को अमेरिका की एक अदालत ने फेसबुक की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उस पर इलिनोइस के नागरिकों के चेहरे की पहचान () संबंधी डेटा के कथित दुरुपयोग के खिलाफ 3500 करोड़ डॉलर(25 खरब) का मुकदमा दायर किया था। रिपोर्ट के अनुसार, सैन फ्रांसिस्को में नौ सर्किट वाले न्यायाधीशों की तीन न्यायाधीशों के पैनल ने फेसबुक की याचिका को खारिज कर दिया है। अब मामले की सुनवाई तभी होगी, जब सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करेगा। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि इलिनोइस के नागरिकों ने अपलोड किए गए अपने फोटो के फेशियल रिकग्निशन संबंधित स्कैन करने की अनुमति नहीं दी और न ही उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी कि 2011 में मैपिंग शुरू होने पर डेटा कितनी देर तक सुरक्षित रहेगा। फेसबुक को 70 लाख लोगों के हिसाब से प्रति व्यक्ति 1000 से 5000 डॉलर जुर्माने के तौर पर देना होगा, ऐसे में उस पर लगे जुर्माने की राशि 3500 करोड़ डॉलर तक होगी। फेसबुक ने साल 2011 में फेशियल रिकग्निशन संबंधित स्कैन तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया था, जिसमें फेसबुक के यूजर्स से पूछा जाता है कि उनके द्वारा अपलोड की गई तस्वीर में जो लोग टैग किए गए हैं, उन्हें वे जानते हैं या नहीं। न्यायधीशों ने कहा, ‘फेशियल रिकग्निशन संबंधित स्कैन तकनीक लोगों के निजता पर हमला है।’ वहीं कोर्ट के कागजात के अनुसार, ‘फेसबुक की फेशियल रिकग्निशन तकनीक इलिनोइस के बायोमेट्रिक इन्फर्मेशन प्राइवेसी ऐक्ट (बीआईपीए) का उल्लंघन करता है।’ इस बारे में फेसबुक ने बयान दिया है कि ‘फेसबुक ने हमेशा लोगों को फेस रिकग्निशन तकनीक के उपयोग के बारे में बताया है और उन्हें इसे नियंत्रित करने के बारे में भी बताया गया है। फिलहाल हम अपने पास बचे विकल्पों की समीक्षा कर रहे हैं और अपना बचाव करते रहेंगे।’ फेसबुक दुनिया के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ ब्रैंड्स में नहीं फेसबुक ने वैश्विक ब्रांड कंसल्टेंसी इंटरब्रांड की सर्वश्रेष्ठ शीर्ष 100 ब्रैंड्स की वार्षिक रैंकिंग में दुनिया के 10 सबसे मूल्यवान ब्रांडों के बीच अपना स्थान खो दिया है। गोपनीयता घोटालों और साल-दर-साल की जांच से प्रभावित होने के चलते ऐसा हुआ है। फेसबुक गिरकर 14वें पायदान पर आ गई है। दो साल पहले तक सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी इस सूची में 8वें स्थान पर थी। 100 सर्वश्रेष्ठ ब्रांडों की सूची में पहला स्थान ऐपल का है, जिसके बाद गूगल और अमेजन शामिल हैं। माइक्रोसॉफ्ट चौथे, कोका कोला पांचवें और सैमसंग सूची में छठे स्थान पर रही।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/31qmJcg
Previous Post
Next Post
Related Posts