जम्मू-कश्मीर: एयर इंडिया ने दी बड़ी राहत, श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट्स के किराए पर तय की सीमा

नई दिल्ली जम्मू कश्मीर सरकार के पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के जल्द से जल्द घाटी छोड़ने के निर्देश के बाद घाटी में आपात स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों ने अपने किरायों में बेतहाशा बढ़ोतरी की है। वहीं ने श्रीनगर-दिल्ली रूट के लिए किराया तय कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने एनएनआई को बताया कि 'श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट्स का अधिकतम किराया 6,715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट्स का अधिकतम किराया 6,899 रुपए तय कर दिया गया है।' इससे पहले कंपनी ने अपना किराया 9500 रुपये कर दिया था। अब लोगों को राहत देते हुए इसने अपने किराए में और कमी की है। टिकट के लिए बड़ी कीमत चुका रहे लोग अधिकतर एयरलाइंस के वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है कि श्रीनगर से आने वाली सभी फ्लाइट्स में सारी सीटें बुक हो चुकी हैं। श्रीनगर से आने वाली फ्लाइट्स का किराया आसमान छू रहा है। श्रीनगर से जम्मू, दिल्ली या दूसरे स्थानों के लिए यात्रियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। रविवार को श्रीनगर से दिल्ली रूट की फ्लाइट्स में शुरुआती किराया 15,500 रुपये है तो डायरेक्ट और वन स्टॉप फ्लाइट्स के लिए प्रति यात्री 21,000 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। श्रीनगर से मुंबई के लिए रविवार को न्यूनतम किराया 16,700 रुपये है और कुछ प्लाइट्स में यह 25,000 रुपये तक है। DGCA ने एयरलाइंस को अतिरिक्त उड़ान का दिया निर्देश बता दें आर्मी और पुलिस ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमरनाथ यात्रियों के लिए एक अडवाइजरी जारी की थी। उन्होंने बताया था कि अमरनाथ यात्रा के मार्ग पर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया था विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से आतंकवादी अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल ऐविएशन (DGCA) ने देश की एयरलाइंस कंपनियों से श्रीनगर से अतिरिक्त उड़ान भरने के लिए कहा था। डीजीसीए के निर्दश के बाद काफी एयरलाइंस ने घोषणा की थी कि फ्लाइट का समय बदलने या उसे कैंसल कराने पर यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2yNGheZ
Previous Post
Next Post
Related Posts