आखिरी 4 महीनों में बढ़ भी जाए बिक्री तब भी खराब ही रहेगा साल: एस एस किम, MD, ह्युंदै मोटर इंडिया

शर्मिष्ठा मुखर्जी, नई दिल्ली मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष में भारत के पैसेंजर वीइकल मार्केट में नरमी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर साल के आखिरी चार महीनों में सेल्स बढ़ जाती है, तो भी यही स्थिति रहेगी। किम ने कहा, 'अगर सरकार ऑटो इंडस्ट्री के लिए कुछ करती है तो मुझे भरोसा है कि बचे हुए चार महीनों में हमें मांग में कुछ रिवकरी देखने को मिल सकती है। हालांकि अगर इंडस्ट्री ओवरऑल वॉल्यूम के स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो भी मुझे कम उम्मीद है कि हम 33 लाख यूनिट्स के टारगेट तक पहुंच पाएंगे।' बिक्री में भारी गिरवट की आशंका टाटा मोटर्स के बाद ह्युंदै दूसरी कंपनी है, जिसने चालू वित्त वर्ष में गाड़ियों की बिक्री में भारी गिरावट आने की आशंका जताई है। बाजार में गाड़ियों के दाम बढ़ने और नकदी की तंगी के बीच कमजोर कन्ज्यूमर सेंटीमेंट से मांग पर असर पड़ा है। इस साल के शुरुआती 7 महीनों (जनवरी-जुलाई) में पैसेंजर वीइकल की सेल्स 13 पर्सेंट घटकर 17.5 लाख यूनिट्स रह गई है। पिछले साल 33.9 लाख पैसेंजर वीइकल्स की बिक्री हुई थी। पढ़ें, ऑटोमेकर्स सरकार से राहत मांगने को मजबूर लगभग दो दशकों में इंडस्ट्री में आई इतनी बड़ी सुस्ती ने ऑटोमेकर्स को सरकार से रिलीफ मांगने के लिए मजबूर कर दिया है। ऑटो इंडस्ट्री ने सरकार से आग्रह किया है कि अस्थायी रूप से ही सही लेकिन गाड़ियों पर लगने वाले 28 पर्सेंट जीएसटी को घटाकर 18 पर्सेंट कर दिया जाए। इंडस्ट्री ने मांग बढ़ाने के लिए वीइकल स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा के साथ डीलर्स और ग्राहकों को आसानी से कर्ज उपलब्ध कराने जैसी मांग भी की है। सुस्ती के बीच ह्युंदै का अच्छा प्रदर्शन ऑटो सेक्टर में सुस्ती के बीच ह्युंदै ने नई गाड़ियों के लॉन्च के बाद अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि उसे इनवेंटरी लेवल में संतुलन लाने के लिए इस महीने की शुरुआत में दो दिनों के लिए प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा था। किम ने कहा कि यह बंद एक बार के लिए था क्योंकि मजबूत निर्यात से कार कंपनियों को यूटिलाइजेशन स्तर बनाए रखने में मदद मिल रही है। पढ़ें, ह्युंदै ने नौकरियों में कटौती नहीं की उन्होंने बताया, 'दो दिन काफी होते हैं। हमारे पास प्रॉडक्शन के स्तर पर कई रणनीतियां हैं। इनमें निर्यात बढ़ाने और लोकल मार्केट के लिए मैन्युफैक्चरिंग जारी रखने जैसी रणनीतियां शामिल हैं। हमारी एसयूवी असेंबली लाइन काफी व्यस्त है। हम इस पर 24 घंटे और सातों दिन काम कर रहे हैं। ह्युंदै मोटर इंडिया ने नौकरियों में कटौती नहीं की है और हम योजना के मुताबिक अपने 7,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पर काम करते रहेंगे।' ह्युंदै की ग्रैंड i10 Nios की लॉन्चिंग के मौके पर किम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मॉडल कॉम्पैक्ट कार के ग्राहकों को बाजार के केंद्र में लाएगी। इसकी कीमत 4.99-7.99 लाख रुपये के बीच है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/31UsQWZ
Previous Post
Next Post
Related Posts