वेटिकन सिटी, 19 दिसम्बर (एएफपी) पोप फ्रांसिस ने बुधवार को लोगों से अपील की कि क्रिसमस को उपहारों के आदान-प्रदान और खरीदारी करने के त्योहार के तौर पर देखने की बजाय ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने से जुडे़ मूल उद्देश्य को याद रखें। वेटिकन में फ्रांसिस ने लोगों से कहा, ‘‘विज्ञापन हमें कहते हैं कि हमें सरप्राइज देने के लिए अधिक से अधिक नए उपहारों का आदान-प्रदान करना है। लेकिन क्या भगवान इस तरह का जश्न चाहते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘नहीं..क्रिसमस भगवान की मौन आवाज सुनने का त्योहार है।’’ सामाजिक असमानता और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पहचाने जाने वाले पोप ने
from Astrology Prediction in Hindi, Jyotish in Hindi - Navbharat Times http://bit.ly/2S4Gane