MSP पर धान खरीदने के लिए 41084 किसानों को 1082 करोड़ रुपये का भुगतान

नई दिल्ली राज्यों द्वारा 2020-21 के लिए धान की खरीद शुरू करने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीदने के लिए करीब 41,084 किसानों को 1,082 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के लिए धान और कपास की खरीद शुरू हो गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘तीन अक्टूबर 2020 तक धान की कुल खरीद 5,73,339 टन थी। इससे कुल 41,084 किसानों को लाभ मिला और एमएसपी का कुल भुगतान करीब 1,082.46 करोड़ रुपये रहा।’’ खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के दौरान कपास की खरीद एक अक् तूबर 2020 से शुरू हुई। पंजाब और हरियाणा में 26 सितंबर से धान की खरीद शुरू हुई, जबकि बाकी राज्यों में इसकी शुरुआत 28 सितंबर से हुई। सरकार ने चालू वर्ष के लिए धान का एमएसपी (सामान्य श्रेणी) 1,868 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि ए श्रेणी के धान की एमएसपी 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है। इस बार सरकार दैनिक खरीद के आंकड़े जारी कर रही है, ताकि किसानों के बीच यह संदेश जाए कि एमएमपी को खत्म करने का उसका कोई इरादा नहीं है। नए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब और हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में किसान विरोध कर रहे हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30zjvFN
Previous Post
Next Post
Related Posts