कैंडोलिम (गोवा), 22 अक्टूबर (भाषा) विमानन सेवा प्रदान करने वाली कंपनी विस्तार बढ़ी मांग को पूरा करने के लिये रविवार से दिल्ली और मुंबई से गोवा की अधिक उड़ानों का परिचालन करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना दिल्ली से गोवा के लिये दो अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानों का परिचालन करने की है। इसी तरह कंपनी मुंबई से गोवा के लिये एक अतिरिक्त उड़ान के परिचालन पर विचार कर रही है। उल्लेखनीय है कि हर साल सर्दियों में गोवा में पर्यटकों की भारी आमद होती है। विस्तार के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कन्नन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘विस्तार अभी दिल्ली और गोवा के बीच नौ साप्ताहिक उड़ानों तथा मुंबई और गोवा के बीच 10 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन कर रही है। इन मार्गों पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया को देखते हुए हम 25 अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले शीतकालीन कार्यक्रम में इन मार्गों पर 11-11 साप्ताहिक उड़ानों की योजना बना रहे हैं।’’
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Hum6dC