नई दिल्ली बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक बिसात सज चुकी है। इस बार चुनावी भाषणों में रोजगार का मुद्दा छाया हुआ है। राहुल गांधी ने अपनी रैली में रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरा। उन्होंने पूछा कि आपने पिछले चुनाव में वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे, उसका क्या हुआ। इस बार बिहार की राजनीति में रोजगार का मुद्दा छाया हुआ है। तेजस्वी यादव 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं। वहीं बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 19 लाख रोजगार का वादा किया है। बिहार की राजनीति में क्यों छाया है बेरोजगारी का मुद्दा ऐसे में यह समझना जरूरी है कि रोजगार का मुद्दा इस चुनाव में क्यों छाया हुआ है और बिहार में रोजगार और बेरोजगारी के क्या हालात हैं। पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे (Periodic Labour Force Survey ) की 2018-19 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में बेरोजगारी दर 10.2 फीसदी थी। उस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की औसत बेरोजगारी दर 5.8 फीसदी है। PLFS की रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि बिहार में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। बेरोजगारी की रफ्तार बहुत तेज बेरोजगारी किस रफ्तार से बढ़ रही है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2004-05 में , भारत की बेरोजगारी दर का 0.8 टाइम्स थी। 2011-12 में यह बढ़कर 1.6 टाइम्स, 2017-18 में 1.2 टाइम्स और 2018-19 में बढ़कर 1.8 टाइम्स पर पहुंच चुकी है। सैलरीड जॉब्स में बिहार काफी पीछे ज्यादातर बिहारियों के पास क्वॉलिटी जॉब नहीं है। PLFS की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018-19 में भारत में सैलरीड जॉब वाले 23.8 फीसदी थे, जबकि बिहार में सैलरीड क्लास का पर्सेंटेज 10.4 फीसदी था। 2017-18 में यह 13.1 फीसदी, 2011-12 में 5.8 फीसदी और 2004-05 में यह 4.2 फीसदी था। सिर कहीं झुकाते हैं और काम किसी और का करते हैं मोदी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरने का एक भी रास्त नहीं छोड़ा और कहा कि वे आते हैं और कहते हैं कि किसानों के सामने सिर झुकाता हूं, सेना के सामने सिर झुकाता हूं, मजदूरों के सामने सिर झुकाता हूं, छोटे व्यावारियों के सामने सिर झुकाता हूं। चुनावी भाषण में वे इनके सामने सिर झुकाते हैं फिर घर जाते हैं और अंबानी-अडाणी का काम करते हैं, सिर आपके सामने झुकाएंगे लेकिन काम किसी और का करेंगे। नोटबंदी पर भी घेरा राहुल गांधी ने नोटबंदी का भी जिक्र किया और पूछा कि नोटबंदी से आपको फायदा हुआ, आप बैंक के सामने धूप-बारिश में खड़े थे। बैंक में पैसा डाला। क्या आप जानते हैं कि आपका जमा किया हुआ पैसा कहां गया है। यह पैसा हिंदुस्तान के सबसे अमीर लोगों की जेब के अंदर गया है। राहुल ने पूछा कि क्या अडाणी जी बैंक के सामने खड़े थे, क्या अंबानी बैंक के सामने खड़े थे? साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार थी तो किसानों के 70 हजार करोड़ रुपये माफ किए गए थे। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब में किसानों का कर्जा माफ किया गया है। 28 अक्टूबर से वोटिंग शुरू बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। दूसरे और तीसरे फेज के लिए वोटिंग 3 नवंबरर और 7 नवंबर को होगी। काउंटिंग 10 नवंबर को होगी। ऐसे में पहले फेज की वोटिंग में अब चार दिन बांकी हैं।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/31ymj6D