नई दिल्ली कोरोना महामारी के कारण एविएशन सेक्टर का हाल बहुत खराब है। भारत में डमेस्टिक एयर सर्विस शुरू हो चुकी है, हालांकि अभी तक शेड्यूल इंटरनैशनल फ्लाइट की सेवा शुरू नहीं हुई है। कमाई घटने के कारण मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी () ने यात्रियों से (UDF) वसूलने का फैसला किया है। यह आदेश 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगा। ऑपरेशनल खर्च मुश्किल से निकल पा रहा कोरोना महामारी के बीच एयर ट्रैफिक कम होने के कारण का ऑपरेशनल खर्च भी नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में MIAL ने हर यात्री से 200-500 रुपये वसूलने का फैसला किया है। पहले डमेस्टिक पैसेंजर्स से कोई यूडीएफ नहीं वसूली जाती थी, जबकि इंटरनैशनल पैसेंजर्स से 116 रुपये वसूली जाती थी। 500 रुपये तक फीस मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने डमेस्टिक पैसेंजर्स के लिए ऐडहॉक फीस 200 रुपये का ऐलान किया है। पहले यह शून्य थी। इंटरनैशनल पैसेंजर्स के लिए यह 500 रुपये होगी। पहले से यह चार्ज 116 रुपये था जो अब बढ़कर 616 रुपये हो गया। विदेशी करंसी में इंटरनैशनल टिकट बुक करने वालों से 7.23 डॉलर यूजर्स डिवेलपमेंट फीस वसूली जाएगी। पहले यह 1.68 डॉलर थी । कुल मिलाकर अब यह 8.91 डॉलर हो गई।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/34gI2BV