शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरा

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) डॉलर की मजबूती तथा घरेलू शेयर बाजारों की प्रारंभिक गिरावट के कारण बृहस्पतिवार को रुपये ने कारोबार की नरम शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरकर 73.74 प्रति डॉलर पर रहा। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया तेज गिरावट के साथ 73.77 प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि इसने जल्दी ही कुछ वापसी की, लेकिन इसके बाद भी 16 पैसे गिरकर 73.74 प्रति डॉलर पर चल रहा था। इससे पहले रुपया बुधवार को नौ पैसे टूटकर 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 92.78 पर चल रहा था। घरेलू मोर्चे पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 279.13 अंक यानी 0.69 प्रतिशत नीचे 40,428.18 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 80.05 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 11,857.60 पर था। शेयर बाजारों के के आंकड़ों से पता चला कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,108.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, कच्चा तेल का अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2HdOH7d
Previous Post
Next Post
Related Posts