फ्यूचर ग्रुप के साथ डील को लेकर रिलायंस ने CCI का दरवाजा खटखटाया

नई दिल्ली पिछले महीने की रीटेल इकाई ने किशोर बियानी की कंपनी को 24713 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस डील पर आखिरी मुहर को लेकर रिलायंस ने कम्पटीशन कमिशन ऑफ इंडिया () का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि रिलायंस रीटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने के रीटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनस को स्लम्प सेल के तहत 24713 करोड़ में खरीदा है। इस डील के बाद बिग बाजार, फैशन बिग बाजार, फूडहॉल, ईजीडे, निलगिरी, सेंट्रल ऐंड ब्रैंड फैक्ट्री अब रिलायंस की हो गई। इस डील को लेकर जिस तरह से CCI सौदे का मूल्यांकन करता है, वह एक मिसाल कायम करेगा। इस डील के तहत एकसाथ ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल बिजनस का करार हुआ है। रीटेल के भीतर भी दो तरह के बिजनस मॉडल हैं। ऑर्गनाइज्ड रीटेल जिसमें सुपरमार्केट, ई-कॉमर्स आते हैं। इसके अलावा अन-ऑर्गनाइज्ड रीटेल में लोकल स्टोर्स शामिल हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3mM5xty
Previous Post
Next Post
Related Posts