शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे चढ़ा

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में तेजी के चलते रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे मजबूत होकर 73.52 के स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों कमी ने भी घरेलू मुद्रा को मजबूती दी। हालांकि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती ने रुपये की बढ़त को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया थोड़ी गिरावट के साथ 73.59 पर खुला, लेकिन जल्द ही बढ़त दर्शाता हुए 73.52 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 73.58 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत चढ़कर 94.16 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.74 प्रतिशत फिसलकर 41.41 डालर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,072.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hT6X1N
Previous Post
Next Post
Related Posts