भोजपुरी इंडस्ट्री की दिलकश अदाकारा मोनालिसा का गाना यूट्यूब पर इन दिनों छाया हुआ है। मोनालिसा का यह भोजपुरी गाना 'हिल्ली पलंग के पलाई' है। वीडियो में मोनालिसा के जबरदस्त डांस मूव्स काफी शानदार लग रहे हैं। मोनालिसा का डांस यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में मोनालिसा और निरहुआ के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। भोजपुरी गाना 'हिल्ली पलंग के पलाई' को कल्पना और छोटे बाब ने गाया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3cdt95H