देश भर के मेट्रो रेल में कैसे सफर करेंगे यात्री, बुधवार को बताएंगे हरदीप पुरी

नई दिल्ली अनलॉक 4.0 के तहत 7 सितंबर से देश में मेट्रो परिचालन की शुरुआत होने वाली है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी बुधवार दोपहर 3 बजे मेट्रो के परिचालन से जुड़ी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी)/गाइडलाइंस की घोषणा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक शहरी विकास मंत्रालय में सचिव डी एस मिश्रा ने आज देश के सभी राज्यों में मेट्रो के परिचालन का जिम्मा संभाल रही कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टरों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सभी सुझावों पर विचार किया गया और उसी के मुताबिक एसओपी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। देश में मेट्रो सेवाएं 22 मार्च से ही बंद हैं। शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि मेट्रो के परिचालन के लिए जो एसओपी तैयार की गई थी, उसे पहले ही सभी राज्यों में मेट्रो का संचालन कर रही कंपनियों को सर्कुलेट कर दिया गया था। आज की मीटिंग में सभी मेट्रो कंपनियों के एमडी के साथ चर्चा करके इसे फाइनल किया जा रहा है। बड़े बदलाव की संभावना नहीं हालांकि दिल्ली मेट्रो से जुड़े जानकारों का कहना है कि एसओपी में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना तो नहीं है, लेकिन लोकल लेवल पर कुछ और सावधानियां बरतने का निर्देश दिया जा सकता है। इसके अलावा डिपो में मेट्रो के मेंटिनेंस और ट्रेनों के सैनिटाइजेशन और यात्रियों की चेकिंग आदि के संबंध में कुछ और नियम सामने आ सकते हैं। तमाम नियमों पर विचार विमर्श के बाद ही नई एसओपी तैयार की जाएगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2QK7eZE
Previous Post
Next Post
Related Posts