नई दिल्ली टाइम्स ग्रुप के डिजिटल बिजनेस टाइम्स इंटरनेट की कमाई 2019-20 में 24 फीसदी बढ़कर 1625 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की एनुअल रिपोर्ट गुरुवार को जारी हुई, जिससे ये जानकारी मिली। कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। टाइम्स इंटरनेट के मंथली यूजर्स 23 फीसदी से बढ़े हैं और 55.7 करोड़ हो गए हैं। वहीं रोजाना के एक्टिव यूजर्स की संख्या भी बढ़कर 11.1 करोड़ हो गई है। मंथली पेज व्यू भी 44 फीसदी बढ़कर 6700 करोड़ हो गया है, जो इससे पिछले साल 4700 करोड़ था। इन आंकड़ों ने कंपनी को भारत का सबसे बड़ा डिजिटल नेटवर्क बना दिया है, जो अब सिर्फ गूगल और फेसबुक से पीछे है। टाइम्स इंटरनेट के वाइस चेयरमैन सत्यन गजवानी ने एनुअल रिपोर्ट में कहा है- हम हर 10 में से 8 लोगों तक अपनी पहुंच रखते हैं और दुनिया की करीब 7 फीसदी आबादी तक हम हर महीने पहुंचते हैं। हमारी कोशिश है कि हम 1 अरब भारतीयों तक पहुंचें और 2025 तक 1 अरब डॉलर की कमाई वाली कंपनी बन जाएं। बता दें कि टाइम्स इंटरनेट तीन दर्जन से भी अधिक प्रॉपर्टीज को ऑपरेट करता है। इसमें वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस मैक्स प्लेयर, म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस गाना, रीयल एस्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स, रेस्टोरेंट रिजर्वेशन सर्विस डाइनआउट, पर्सनल फाइनेंस ऐप ईटीमनी, न्यूज वेबसाइट द टाइम्स ऑफ इंडिया, द इकनॉमिक टाइम्स और नवभारत टाइम्स, क्रिकेट पोर्टल क्रिकबज़, लाइफस्टाइल साइट इंडियाटाइम्स, मेन्सएक्सपी और आईदिवा और ईडीटेक्क वेंचर ग्रेडअप हैं।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2ZuqAqB