क्या खाली घर का हर महीने का किराया देने के बजाय सामान स्टोरेज हाउस में रखना फायदे का सौदा है?

नई दिल्ली कोरोना की वजह से कई कंपनियों ने लंबे समय तक अपने यहां का आदेश दिया है। ऐसे में तमाम प्रफेशनल युवा ऐसे शहरों की ओर रुख कर रहे हैं जहां घूमना भी हो जाए और ताजी हवा और फ्रेश माहौल में वे अपना काम भी कर सकें। दूसरी जगह जाकर काम करने वालों में केवल युवा ही नहीं हैं बल्कि कपल्स भी शामिल हैं। अपना घर छोड़ने पर वे अपना सामान अब स्टोरेज हाउस में रख रहे हैं। दरअसल वर्क फ्रॉम होम बढ़ने की वजह से अब स्टोरेज हाउस का नया कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। बैंगलुरू, हैदराबाद, पुणे और मुंबई जैसे तकनीकी हब में खासकर आईटी कंपनियों में काम करने वाले ज्यादातर लोग घर से घटे हुए वेतन पर काम कर रहे हैं। ऐसे में फ्लैट बंद रखकर भारी-भरकम किराया देना उनके लिए मुश्किल है। लोग महंगे फ्लैट खाली कर यहां बेहद मामूली मासिक किराए पर अपने घर का सामान रख रहे हैं। फायदे का सौदासरकारी ऑफिस में कार्यरत श्वेता दो महीने पहले दो महीने पहले वर्क फ्रॉम होम के चलते हैदराबाद से नैनीताल लौटी है। आने से पहले उन्होंने अपना फ्लैट खाली कर सामान स्टोरेज हाउस में रख दिया है। वह बताती हैं, 'मुझे हर महीने 18 हजार रुपये किराया देना होता था। अब मुझे अपने सामान के स्टोरेज के लिए हर महीने महज 2000 रुपये देने होते हैं।'


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3mA4q05
Previous Post
Next Post
Related Posts