बाइटडांस ने ठुकराया माइक्रोसॉफ्ट का ऑफर, ओरैकल के साथ की 'टेक्निकल पार्टनरशिप'

नई दिल्ली टिकटॉक के मालिकाना हक वाली चीनी कंपनी बाइटडांस ने माइक्रोसॉफ्ट का ऑफर ठुकरा दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह टिकटॉक के बिजनेस को माइक्रोसॉफ्ट को नहीं बेचेगी। वहीं बाइटडांस कंपनी ने को चलाने के लिए ओरैकल के साथ 'टेक्निकल पार्टनरशिप' की है। इस मामले से जुड़े 3 लोगों के अनुसार बाइटडांस कंपनी ने अपने वीडियो बनाने वाले ऐप टिकटॉक को पूरी तरह से नहीं बेचा है। इस 'टेक्निकल पार्टनरशिप' डील के तहत ओरैकल अब राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों के उन मामलों को देखेगी और हल निकालेगी, जिन पर ट्रंप प्रशासन ने सवाल उठाया था। बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइटडांस को अमेरिका में टिकटॉक के बिजनेस को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया था। बाइटडांस ने एक बयान में कहा है कि उसका प्रस्ताव टिकटॉक के यूजर्स के लिए बहुत ही शानदार है और साथ ही नेशनल सुरक्षा के हित में भी है। कंपनी ने कहा कि ऐसा करने के लिए उनकी तरफ से कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा, प्राइवेसी, ऑनलाइन सेफ्टी और अफवाहों को रोकने आदि को सुनिश्चित किया जा सकेगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hu7ib8
Previous Post
Next Post
Related Posts