आधे घंटे में सामान पहुंचाएगी सामान ऐमजॉन, कंपनी को मिली हरी झंडी

न्यूयॉर्क वह दिन दूर नहीं है जब आप ऐमजॉन (Amazon) से कोई सामान मंगाएं और वह आधे घंटे या उससे भी कम समय में आपके दरवाजे पर पहुंच जाए। दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की कंपनी ड्रोन से डिलीवरी के लक्ष्य को साथ लेकर चल रही है और सोमवार को वह इसे पूरा करने की दिशा में एक कदम और आगे निकल गई। अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) का कहना है कि उसने ऐमजॉन को पैकेज की डिलिवरी ड्रोन से करने की अनुमति दे दी है। ऐमजॉन ने कहा कि यह अनुमति एक महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन इसके साथ ही उसने जोड़ा कि वह अभी ड्रोन की उड़ान और अन्य परीक्षण कर रही है। कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह ग्राहकों को कब तक ड्रोन के जरिए डिलिवरी शुरू करेगी। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कई साल से ड्रोन के जरिए सामानों की आपूर्ति पर काम रही है। लेकिन इसे कई तरह की नियामकीय अड़चनों का सामना करना पड़ा है। ऐमजॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस ने 2013 में एक टीवी साक्षात्कार में कहा था कि कंपनी पांच साल में ग्राहकों को ड्रोन के जरिए डिलिवरी शुरू कर देगी। कितना सामान ढो सकता है ड्रोन ऐमजॉन को पार्ट 135 एयर कैरियर सर्टिफिकेट दिया गया है। इससे कंपनी अपने प्राइम एयर ड्रोन्स का इस्तेमाल कर सकेगी। ऐमजॉन का कहना है कि उसे अपने ऑपरेशंस की सेफ्टी का प्रमाण देना होगा और एफएए के समक्ष इसका प्रदर्शन करना होगा। प्राइम एयर के वाइस प्रेजिडेंट डेविड कार्बन ने कहा कि यह सर्टिफिकेट मिलना इस बात का प्रमाण है कि एफएए को कंपनी के ऑपरेटिंग और सेफ्टी प्रॉसीजर पर पूरा भरोसा है। कंपनी ने पिछले साल लास वेगास में एक इलेक्ट्रिक हेक्सागॉन ड्रोन के बारे में बताया था जो 5 पाउंड तक सामान ले जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसमें ऐसी तकनीक लगी है कि यह रास्ते में आने वाली दूसरी चीजों से नहीं टकराता है। ऐमजॉन दुनिया के कई देशों में एक दिन में डिलीवरी दे रही है। लेकिन उसका लक्ष्य डिलीवरी टाइम को और कम करना है। तीन कंपनियों को सर्टिफिकेटऐमजॉन पार्ट 135 एयर कैरियर सर्टिफिकेट पाने वाली तीसरी कंपनी है। इससे पहले गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट की विंग एविएशन और यूपीएस फ्लाइट फॉरवर्ड को यह सर्टिफिकेट मिल चुका है। लेकिन किसी भी कंपनी ने अब तक बड़े पैमाने पर ड्रोन से डिलीवरी की शुरुआत नहीं की है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hPbZ0c
Previous Post
Next Post
Related Posts