इमरान के खिलाफ आज ऐलान-ए जंग करेंगे नवाज और जरदारी, पाक सेना भी देगी साथ!

इस्लामाबाद के प्रधानमंत्री के खिलाफ अब पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है। आज पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो अपने प्रतिद्वंदी पीएमएल के प्रमुख और शहबाज शरीफ के साथ मिलकर इमरान के खिलाफ जंग का ऐलान करेगी। सभी नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस रैली को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना का भी इमरान खान से अब मोहभंग हो चुका है, इसलिए वह विपक्ष को खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। रैली का होगा लाइव टेलिकॉस्ट पाकिस्तान पीपुल्ल पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस सभा का लाइव टेलिकॉस्ट किया जाएगा। जिसे पीपीएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी भी संबोधित करेंगे। इस बयान में यह भी कहा गया है कि पार्टी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लिंक उपलब्ध करवाएगी। इसी लिंक पर क्लिक कर यूजर्स अपने नेता का भाषण सुन सकेंगे। इमरान सरकार ने नवाज के भाषण पर दी चेतावनी इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार शाहबाज गिल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर नवाज शरीफ के भाषण का सोशल मीडिया पर प्रसारण होता है तो पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण और अन्य कानूनी एजेंसियां कार्रवाई करेंगी। वहीं, नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने ऐलान किया है कि वे हर हाल में इस रैली को संबोधित करेंगे। मौलाना फजल-उर-रहमान भी हो सकते हैं शामिल बताया जा रहा है कि इस रैली में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के प्रमुख मौलाना फजल-उर-रहमान और अवामी नेशनल पार्टी के सफंदरयार वली भी शामिल हो सकते हैं। पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने जेयूआई-एफ के प्रमुख फजल-उर-रहमान को उनके घर जाकर निमंत्रण दिया था। इसके अलावा बिलावल ने बलूचिस्तान नेशनल पार्टी-मेंगल (बीएनपी-एम) के प्रमुख अख्तर मेंगल को भी निमंत्रण दिया है। हालांकि जमात-ए-इस्लामी ने इस रैली में शामिल होने से इनकार कर दिया है। बिलावल भुट्टों ने सभी विपक्षियों को किया एकजुट बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो काफी पहले से इमरान के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे थे। इमरान खान सरकार ने सभी विपक्षी नेताओं पर किसी न किसी आरोप में मुकदमा दर्ज किया हुआ है। जिसके बाद विपक्षी पार्टियां इमरान खान सरकार को हटाने के लिए एकजुट हो रही हैं। माना जा रहा है कि अगले चुनाव में ये पार्टियां गठबंधन भी कर सकती हैं।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/32R17tL
Previous Post
Next Post
Related Posts