भोजपुरी के पॉप्युलर सिंगर और ऐक्टर रितेश पांडेय की फिल्म 'दबंग दामाद' का गाना 'तुझपे जवानी खरच करेगा' काफी पॉप्युलर हो रहा है। रितेश और अक्षरा की इस फिल्म का यह गाना रितेश पांडेय और अल्का झा ने गाया है। गाने को विनय निर्मल ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3hTOjag