नई दिल्ली मुकेश अंबानी के हाथों रीटेल बिजनस बेच देने के बाद किशोर बियानी अब अगले 15 सालों के लिए रीटेल बिजनस में नहीं उतर सकते हैं। रिलायंस और फ्यूचर रीटेल के बीच हुई डील में नॉन कॉम्पीटेंस क्लॉज के तहत किशोर बियानी या उनके परिवार का कोई सदस्य अगले 15 सालों तक रीटेल कारोबार में नहीं उतर सकती है। अमूमन नॉन कॉम्पीटेंस क्लॉज 3-5 सालों के लिए लागू होती है। नया रीटेल बिजनस नहीं शुरू कर सकते हैं इकनॉमिक टाइम्स ने यह खबर डील से जुड़े दो लोगों के हवाले से दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस सेगमेंट में रिलायंस बिजनस कर रही है, उस सेगमेंट में फ्यूचर ग्रुप या किशोर बियानी नया रीटेल बिजनस नहीं शुरू करेंगे जो रिलायंस के लिए चुनौती हो। हालांकि किशोर बियानी होम रीटेलिंग बिजनस जारी रखेंगे, क्योंकि रिलायंस का होम रीटेलिंग में कारोबार नहीं है। Home Town स्टोर बिजनस जारी रखेंगे बियानी किशोर बियानी की एक कंपनी है जिसका नाम है Praxis Retail जो होम रीटेल का कारोबार करती है। Home Town स्टोर इसी का प्रॉडक्ट है। बियानी ऐंड फैमिली इस बिजनस को जारी रख सकती है। वित्त वर्ष 2019-20 में होम टाउन का रेवेन्यू 702 करोड़ रुपये रहा था। रिलायंस के साथ डील में फ्यूचर ग्रुप की रीटेल इकाई से इस कंपनी को अलग रखा गया था।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/34YQxSF