सेंसेक्स की 100 अंक से ज्यादा चढकर, निफ्टी की 11,450 अंक के पार शुरुआत

मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त का रुख रहा। सेंसेक्स में 114 अंक से ज्यादा तेजी और निफ्टी में 11,450 अंक के पार कारोबार हो रहा है। बीएसई का 30 कंपनियों का सूचकांक सेंसेक्स 114.64 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,954.96 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों का सूचकांक निफ्टी 32.45 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 11,481.70 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 38,840.32 अंक और निफ्टी 11,449.25 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में शामिल टाइटन सबसे अधिक लाभ में रही। इसके शेयर में तीन प्रतिशत की बढ़त देखी गयी। जबकि भारतीय स्टेट बैंक, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और आईटीसी में भी तेजी का रुख रहा। दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीस, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स इत्यादि में नरमी रही। ब्रोकरों के अनुसार बड़ी कंपनियों में तेजी के रुख और विदेशी पूंजी के प्रवाह ने बाजार की धारणा प्रभावित की। इसलिए बाजार में बढ़त का रुख देखा जा रहा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 838.37 करोड़ रुपये की लिवाली की। इसके अलावा बाजार में तेजी के रुख की एक बड़ी वजह भारत-चीन के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी की बातचीत में पांच सूत्रीय रुपरेखा पर सहमति बनना भी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Rha9cA
Previous Post
Next Post
Related Posts