
इस्लामाबाद भारत और चीन में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश चीन (China) के खिलाफ भारत (India) का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही भारत को चीन के खिलाफ मजबूत भी कर रहे हैं। सऊदी अरब से झटका खाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने 'आयरन ब्रदर' चीन की शान में उसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन लंबे समय से मित्र हैं और हमारा भविष्य चीन के साथ जुड़ा हुआ है। इमरान ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के साथ बातचीत में यह भी ऐलान किया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस साल दिसंबर तक पाकिस्तान की यात्रा पर आने वाले हैं। पाकिस्तानी पीएम ने कहा, 'यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि हमारा भविष्य चीन के साथ जुड़ा हुआ है जो हमारे हर अच्छे और बुरे में खड़ा हुआ है।' उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान दोनों ही एक-दूसरे के महत्व को मान्यता देते हैं और संबंधों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इजरायल को कभी मान्यता नहीं देंगे: इमरान पाकिस्तानी पीएम ने भारत-चीन तनाव पर बिना नाम लिए अमेरिका पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पश्चिमी देश भारत का इस्तेमाल चीन के खिलाफ कर रहे हैं। सऊदी अरब के साथ चल रहे तनाव पर इमरान खान ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भूमिका मुस्लिम दुनिया को बांटने की नहीं बल्कि उसे एकजुट करने की है। कश्मीर पर साथ नहीं देने पर सऊदी अरब और ओआईसी के साथ नहीं देने पर इमरान खान ने कहा कि सऊदी अरब की अपनी विदेश नीति है और हमारी अपनी। उन्होंने कहा कि संकट के समय में सऊदी अरब पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है। उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि वॉशिंगटन ने पहले युद्ध छेड़ने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल किया अब हम अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया में भागीदार हैं। तुर्की के सुर में सुर मिलाते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि उनका देश फलस्तीनी लोगों की समस्या का समाधान हुए बिना इजरायल को कभी मान्यता नहीं देगा।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/2CFdRcx