![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77213746/photo-77213746.jpg)
मुंबई, 28 जुलाई (भाषा) अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 74.79 रुपये प्रति डालर पर रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी दो दिवसीय बैठक से पहले बाजार में सतर्कता का रुख है। कारोबार की शुरुआत में अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 74.86 रुपये प्रति डालर पर नीचे खुला लेकिन जल्दी ही यह वापस चढ़ गया और 74.79 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। जो कि पिछले दिन के बंद भाव 74.83 रुपये के मुकाबले चार पैसे ऊपर रहा। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती को मापने वाला डालर इंडेक्स 0.14 प्रतिशत बढ़कर 93.80 अंक पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत और कच्चे तेल के स्थिर चल रहे दाम से रुपये को समर्थन मिला है। हालांकि, विदेशी कोषों की निकासी और कोविड-19 को लेकर निवेशकों की धारणा प्रभावित है। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.09 प्रतिशत बढ़कर 43.45 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2EqZOb3