खेसारी से रानी बोलीं- मौका के लाभ ला पाजा में दाब ला

खेसारी से रानी बोलीं- मौका के लाभ ला पाजा में दाब ला

भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और ऐक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म जानम के गाने काफी पॉप्युलर हैं। ऐसा ही एक गाना 'मौका के लाभ ला पाजा में दाब ला' काफी पसंद किया गया है। इस गाने को खेसारी लाल और इंदु सोनाली ने गाया है। गाने के बोल आजद सिंह ने लिखे हैं। देखें यह सबसे पॉप्युलर गाना।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/30hFmSn
रानी चटर्जी और खेसारी का सबसे रोमांटिक गाना देखा आपने?

रानी चटर्जी और खेसारी का सबसे रोमांटिक गाना देखा आपने?

भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने काफी पसंद किए जाते हैं और अगर उसमें रानी चटर्जी हों तो कहने ही क्या। फिल्म जानम का गाना पातर पातर पियवा के काफी पसंद किया गया है। इस गाने को खेसारी लाल और कल्पना ने गाया है। गाने का म्यूजिक अविनाश झा ने दिया है। देखें इसका जोरदार वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Xcupj2
निरहुआ और आम्रपाली का गाना: हमरा चोलिया में गईल बा समाई

निरहुआ और आम्रपाली का गाना: हमरा चोलिया में गईल बा समाई

भोजपुरी फिल्मों में दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी सबसे रोमांटिक मानी जाती है। अगर आप भी इस जोड़ी को पसंद करते हैं तो यह गाना आपके लिए है। देखें, ये धमाकेदार गाना।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3fkX5wx
जब खेसारी से अक्षरा बोलीं- आग लगे ना राजा

जब खेसारी से अक्षरा बोलीं- आग लगे ना राजा

भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इन्हीं में से एक फिल्म है बेताब। इस फिल्म का गाना एक बेहद रोमांटिक गाना 'आग लगे ना राजा' काफी पसंद किया गया है। देखें, इस गाने का वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Xxgm87
खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सबसे रोमांटिक गाना- बोलिया जैसे बोल कोइलरिया

खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का सबसे रोमांटिक गाना- बोलिया जैसे बोल कोइलरिया

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव को बेहद पसंद किया जाता है। अगर आप भी खेसारी के फैन हैं तो इस वीडियो में अक्षरा सिंह भी हैं और यह इनका बेहद रोमांटिक वीडियो है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3jWrTHs
काजल और खेसारी का ये कॉमिडी वीडियो देखा आपने?

काजल और खेसारी का ये कॉमिडी वीडियो देखा आपने?

भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल और काजल राघवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इनकी साथ में बहुत सी सुपरहिट फिल्में आई हैं। अगर आप इस जोड़ी के फैन हैं तो इस वीडियो को मिस न करें।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2EI0HMF
खेसारी के ये कॉमिडी सीन देखकर हो जाएंगे लोट-पोट

खेसारी के ये कॉमिडी सीन देखकर हो जाएंगे लोट-पोट

भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल यादव के गाने और फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। अगर आप खेसारी के फैन हैं तो यहां देखें उनके टॉप 10 भोजपुरी कॉमिडी सीन। इन सीन्स को देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2DouitE
क्या हमसे ना पटोगी: सिंटू बिहारी का नया गाना

क्या हमसे ना पटोगी: सिंटू बिहारी का नया गाना

भोजपुरी का नया गाना 'क्या हमसे ना पटोगी' काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को सिंटू बिहारी ने गाया है। गाने को रंजय बिहारी ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक रोशन रॉक ने दिया है। देखें, इसका मजेदार वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2EG0uJN
भोजपुरी गाना: कमर मे दरद होता राजा

भोजपुरी गाना: कमर मे दरद होता राजा

भोजपुरी सिंगर रोहित झा का नया गाना रिलीज हो गया है। कमर में दरद होता राजा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस गाने को छोटन मनीष ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2XgwB9i
आपने सुना सूरज राय का गाना- मोहब्बत के दुकान

आपने सुना सूरज राय का गाना- मोहब्बत के दुकान

भोजपुरी सिंगर सूरज राय का नया गाना यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है। यह नया गाना 'मोहब्बत के दुकान' ऐल्बम इंटरनैशनल कमीना का है। इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक राजा भट्टाचार्या ने दिया है। देखें इसका धमाकेदार वीडियो




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3jVF8s5
ऐसे हुई आम्रपाली के डांस लेकर निरहुआ के रोमांस तक की शूटिंग,वायरल हो रहा निरहुआ हिंदुस्तानी 3 मेकिंग वीडियो

ऐसे हुई आम्रपाली के डांस लेकर निरहुआ के रोमांस तक की शूटिंग,वायरल हो रहा निरहुआ हिंदुस्तानी 3 मेकिंग वीडियो

यूट्यूब पर इन दिनों 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 ' के कई मेकिंग वीडियो छाए हुए हैं। उनमें से ही एक यह वीडियो भी यूट्यूब पर छाया हुआ है। इस वीडियों निरहुआ आम्रपाली दुबे के कई सीन की शूटिंग को दिखाया गया है, जो देखने में काफी एंटरटेनिंग लग रहा है। एंटरटेनिंग के साथ यह भी पता चल रहा है कि एक मूवी को बनाने में कई लोगों साथ होते हैं, जिन्हें हम मूवी में नहीं देख पाते। साथ ही साथ इस वीडियो को देखने से फैंस को यह भी पता चलेगा कि एक स्टार मूवी को बनाने में कितनी मेहनत करता है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3gfD5wL
बायोकॉन बायोलॉजिक्स में 225 करोड़ रुपये का निवेश करेगा टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड

बायोकॉन बायोलॉजिक्स में 225 करोड़ रुपये का निवेश करेगा टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बायोकॉन की अनुषंगी बायोकॉन बायोलॉजिक्स में तीन करोड़ डॉलर (225 करोड़ रुपये) में 0.85 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इस सौदे के हिसाब से बायोकॉन बायोलॉजिक्स का मूल्यांकन 3.5 अरब डॉलर बैठता है। बायोकॉन ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि बायोकॉन बायोलॉजिक्स के निदेशक मंडल ने टाटा कैपटिल ग्रोथ फंड के प्राथमिक इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है। प्रस्तावित करार के तहत टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड तीन करोड़ डॉलर का निवेश कर बायोसिमिलर कारोबार में 0.85 प्रतिशत की अल्पांश हिस्सेदारी हासिल करेगा। इस सौदे के बाद बायोकॉन बायोलॉजिक्स में बायोकॉन की हिस्सेदारी 92.25 प्रतिशत रहेगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2X9otHy
ट्रंप, रिपब्लिकन सहयोगी 600 डॉलर प्रति सप्ताह के बेरोजगारी लाभ को जारी रखने के पक्ष में

ट्रंप, रिपब्लिकन सहयोगी 600 डॉलर प्रति सप्ताह के बेरोजगारी लाभ को जारी रखने के पक्ष में

वाशिंगटन, 31 जुलाई (भाषा) व्हाइट हाउस और सीनेट में उसके कुछ रिपब्लिकन सहयोगियों ने संकेत दिया है कि वे 600 डॉलर प्रति सप्ताह के बेरोजगारी लाभ को कम से कम अस्थायी तौर पर अभी जारी रखने के पक्ष में है। बेरोजगारी लाभ की वजह से ही कोविड-19 महामारी के दौरान परिवारों तथा अर्थव्यवस्था को संरक्षण दिया जा सका। यह लाभ शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा है कि इस लाभ को समाप्त होने से पहले यह देरी से उठाया गया कदम है। हालांकि, कुछ रिपब्लिकन सदस्य चाहते थे कि अगले कोरोना वायरस पैकेज में इस लाभ को घटाया जाए। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप तथा सीनेट के कुछ रिपब्लिकन सदस्यों ने कहा था कि वे अभी 600 डॉलर के लाभ को जारी रखने के पक्ष में हैं। इस बारे में देर रात विचार-विमर्श हो सकता है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि हम बेरोजगारी लाभ को अस्थायी रूप से आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं। इससे उन अमेरिकियों को लाभ होगा जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवा दी है, जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/313UtxR
शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 74.69 प्रति डॉलर पर

शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 74.69 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) डॉलर में कमजोरी के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 74.69 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.74 पर मजबूती के रुख के साथ खुलने के बाद 15 पैसे की बढ़त के साथ 74.69 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.40 प्रतिशत टूटकर 92.65 पर आ गया।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gepzt2
चीन में विनिर्माण गतिविधियां जुलाई में सुधरीं, निर्यात भी बेहतर हुआ

चीन में विनिर्माण गतिविधियां जुलाई में सुधरीं, निर्यात भी बेहतर हुआ

बीजिंग, 31 जुलाई (एपी) चीन में निर्यात गतिविधियों में जुलाई में सुधार आया है। वहीं अमेरिका और यूरोपीय देशों की कमजोर मांग के बावजूद निर्यात की स्थिति भी सुधरी है। एक सर्वे में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। इन आंकड़ों से पता चलता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबरने लगी है। चीन के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी मासिक खरीद प्रबंधक सूचकांक जुलाई में 100 अंक के पैमाने पर 51.1 पर पहुंच गया। जून में यह 50.9 पर था। 50 से ऊपर का आंकड़ा विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि का संकेत है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो तथा चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड परचेजिंग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नए निर्यात ऑर्डर 5.8 अंक बढ़कर 48.4 पर पहुंच गए हैं। फेडरेशन ने बयान में कहा कि इन आंकड़ों से पता चलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था अब महामारी के प्रभाव से लगातार उबर रही है। उल्लेखनीय है कि जून तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। यह आंकड़ा उम्मीद से बेहतर रहा था। इससे पिछली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 6.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी। एपी अजय अजयअजय


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30drY1t
जबरन सीजेरियन से लोगों को हर साल 5,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त चपत

जबरन सीजेरियन से लोगों को हर साल 5,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त चपत

नई दिल्ली निजी अस्पतालों के लालच की वजह से देश में हर साल लाखों महिलाओं का जबरदस्ती सीजेरियन कर दिया जाता है। इससे हर साल भारतीय परिवारों को 5,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त चपत लगती है। हाल में आई तीन आधिकारिक रिपोर्ट्स में दिए गए डेटा के विश्लेषण में यह बात सामने आई है। यह विश्लेषण रिपोर्ट्स सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम, सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम और नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) की रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें यह बात सामने आई है कि 2018 में देश के निजी अस्पतालों ने सामान्य और सीजेरियन बर्थ के स्वीकार्य अंतरराष्ट्रीय अनुपात से 28.5 लाख ज्यादा सीजेरियन किए। इस प्रक्रिया में औसतन 18000 रुपये का अतिरिक्त खर्च आता है। इस तरह 28.5 लाख अतिरिक्त सीजेरियन से भारतीय परिवारों पर कुल 5130 करोड़ रुपये की अतिरिक्त चपत लगी। क्या कहते हैं आंकड़ेसिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में देश में करीब 2.6 करोड़ बच्चों ने जन्म लिया। सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में जन्म दर 21.6 और शहरी इलाकों में 16.7 रही। देश की 1.3 अरब की कुल आबादी में से करीब 66 फीसदी यानी 86 करोड़ ग्रामीण इलाकों में और 34 फीसदी यानी 44.3 करोड़ लोग शहरी इलाकों में रहती है। अगर इन आंकड़ों को जन्म दर में लागू किया जाए तो 2018 में ग्रामीण इलाकों में 1.86 करोड़ और शहरी इलाकों में 74 लाख बच्चों ने जन्म लिया। निजी अस्पतालों में 55 फीसदी सीजेरियनइलाज पर खर्च के बारे में एनएसओ की रिपोर्ट बताती है कि ग्रामीण इलाकों में 21.3 फीसदी और शहरी इलाकों में 47.8 फीसदी बच्चों का जन्म निजी अस्पतालों में हुआ। यानी ग्रामीण इलाकों में 39.6 लाख और शहरी इलाकों में 35.4 लाख बच्चे निजी अस्पतालों में जन्मे। 2018 में कुल 75 लाख बच्चों ने निजी अस्पतालों में जन्म लिया। निजी अस्पतालों में सीजेरियन सेक्शन रेट 55 फीसदी था जो कि सरकारी अस्पतालों में महज 17 फीसदी था। अगर हम इस 17 फीसदी को पैमाना मानें तो निजी अस्पतालों में स्वीकार्य दर से 28.5 लाख ज्यादा सीजेरियन किए गए। एनएसओ की रिपोर्ट में ग्रामीण और शहरी इलाकों में नॉरमल और पर औसत खर्च के बारे में भी बताया गया है। इसके मुताबिक ग्रामीण इलाकों में सीजेरियन पर औसतन 16475 रुपये और शहरी इलाकों में 19548 रुपये का अतिरिक्त खर्च आता है। इस तरह हर सीजेरियन पर औसतन 18000 रुपये का अतिरिक्त खर्च आता है। अगर इसे 28.5 लाख अतिरिक्त सीजेरियन डिलीवरी से गुणा किया जाए तो यह राशि 5130 करोड़ रुपये बैठती है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2XcMrBS
Can't stop the music: Argentine child orchestras play on amid coronavirus lockd...

Can't stop the music: Argentine child orchestras play on amid coronavirus lockd...

Children get together and play music online with their youth orchestra group. Some 1,500 youngsters, ages 6 to 19, from low-income areas participate in a 22-year-old music program. When the pandemic hit, teachers had to reinvent their classes to deal with slow internet and getting the children to play together online.

from Hindustan Times - topnews https://bit.ly/2DkZnP2
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का खूबसूरत भोजपुरी गाना 'नई झुलनी के छाईया'

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का खूबसूरत भोजपुरी गाना 'नई झुलनी के छाईया'

निरहुआ आम्रपाली दुबे का खूबसूरत भोजपुरी गाना 'नई झुलनी के छाईया' (naee jhulani ke chhaiyan) एक हिट सॉन्ग है, जो चाहे कितना ही पुराना क्यों ना हो जाए लेकिन इसका जलवा दर्शकों के बीच हमेश बरकरार रहता है। ऐसे में आज आपके लिए पेश है आम्रपाली दुबे (amarpali dubey) और निरहुआ (nirahua) की बेहतरीन केमिस्ट्री से सजा भोजपुरी गाना 'नई झुलनी के छाईया' (naee jhulani ke chhaiyan) ।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3hXgMwd
खेसारी लाल का दर्दभरा गाना 'शहजादा संग शहजादी'

खेसारी लाल का दर्दभरा गाना 'शहजादा संग शहजादी'

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'शहजादा संग शहजादी' का वीडियो यूट्यूब पर लोगों के बीच काफी काफी पसंद किया जाने वाला सॉन्ग है। बता दें कि यह एक सैड भोजपुरी गाना है,जिसे गाया खेसारी लाल और हनी बी ने है। गाने के बोल प्यारे लाल यदाव ने लिखे हैं। गाने को संगीत मधुकर आनंद ने दिए हैं। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के गानों और फिल्मों का दर्शकों के बीच एक अलग क्रेज देखने को मिलता है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3f9wmTC
भतार को भी भूल जाओगी DJ REMIX झूम उठिए,पवन सिंह आम्रपाली दुबे के इस मस्त गाने के साथ

भतार को भी भूल जाओगी DJ REMIX झूम उठिए,पवन सिंह आम्रपाली दुबे के इस मस्त गाने के साथ

भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको साजन चुन लिया' का सुपरहिट आइटम सॉन्ग 'भतार को भी भूल जाओगी' (Bhatar Ko Bhi Bhul Jaogi) का डीजे वीडियो यूट्यूब पर लोगों के बीच छा गया है। इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh)और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने को सुरों से सजाया है खुद पवन सिंह और प्रियंका सिह ने, जबकि इस गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं और गाने को संगीत छोटे बाबा ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Xu60px
खेसारी लाल 'कवन भतरकटनी' पर जबर डांस अक्षरा सिंह भी हुई हैरान

खेसारी लाल 'कवन भतरकटनी' पर जबर डांस अक्षरा सिंह भी हुई हैरान

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना 'भतर कटनी' का वीडियो यूट्यूब पर लोगों के बीच छा गया है। गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह भी दिखाई दे रही है। गाने का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों को काफी एंटरटेन कर रहा है। इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/39FlZ90
'खेसारी लाल यादव किसके यादों में खोए हुए है', देखें जबरदस्त कॉमेडी

'खेसारी लाल यादव किसके यादों में खोए हुए है', देखें जबरदस्त कॉमेडी

यूट्यूब पर खेसारी लाल का एक वीडियो जिसका नाम 'खेसारी लाल यादव किसके यादों में खोए हुए है' खूब वायरल हो रहा है। खेसारी लाल का य जबरदस्त कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर लोगों के काफी पसंद किया जा रहा है। यहां देखिए खेसारी लाल का यह कॉमिडी वीडियो 'खेसारी लाल यादव किसके यादों में खोए हुए है'।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3f9wmD6
FATF के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, आतंकवाद न‍िरोधी व‍िधेयक पार‍ित कर भारत पर साधा निशाना

FATF के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, आतंकवाद न‍िरोधी व‍िधेयक पार‍ित कर भारत पर साधा निशाना

इस्लामाबाद आतंकवादियों को पाल-पोषकर बड़ा करने वाले पाकिस्‍तान की सीनेट को गुरुवार को आर्थिक कार्रवाई कार्यबल (FATF) के दबाव के आगे झुकना पड़ा। सीनेट ने एफएटीएफ की ओर से तय की गई सख्त शर्तों से संबंधित दो विधेयकों को गुरुवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इससे एक दिन पहले ही इन विधेयकों को नैशनल असम्बेली में विपक्ष के मुखर विरोध के बावजूद बुधवार को पारित करा लिया गया था। इस दौरान पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इन विधेयकों के पारित होने से भारत के मंसूबों पर पानी फिर गया है। कुरैशी ने कहा, 'सीनेट ने दो विधेयकों को पारित करके भारत के मंसूबों पर पानी फेर द‍िया है जो चाहता है कि पाकिस्‍तान एफएटीएफ की ओर से ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया जाए।' उन्‍होंने कहा, 'हम पाकिस्‍तान को ग्रे लिस्‍ट से हटाए जाने का प्रयास कर रहे हैं।' इससे पहले संसदीय मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार बाबर अवान ने आतंकवाद रोधी (संशोधन) विधेयक 2020 और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (संशोधन) विधेयक 2020 को सदन के पटल पर रखा। जून 2016 से ग्रे ल‍िस्‍ट में है पाकिस्‍तान विधेयकों में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में निर्दिष्ट संस्थाओं और व्यक्तियों की संपत्ति को पर रोक लगाना और जब्त करना, यात्रा पर और हथियार रखने पर रोक लगाना तथा आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों के लिए भारी जुर्माना और लंबी अवधि की जेल के उपाय शामिल हैं। नैशनल असेंबली की ओर से बुधवार को पारित किए गए दो विधेयक पेरिस स्थित एफएटीएफ की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, जिसने जून 2016 में धनशोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान की विधिक व्यवस्था को सुधारने के लिए 27 सूची योजना लागू कराने के लिए अपनी ‘ग्रे ल‍िस्‍ट’ में डाल दिया था। ये विधेयक पाकिस्तान के एफएटीएफ की ‘ग्रे लिस्‍ट’ से ‘वाइट ल‍िस्‍ट’ में जाने के प्रयासों का हिस्सा हैं। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने विधेयकों को मंजूरी देने के लिए सीनेट के सदस्यों को धन्यवाद दिया और विश्वास व्यक्त किया कि इस कानून के बाद, पाकिस्तान एफएटीएफ की ‘ग्रे सूची’ से बाहर आ जाएगा। कानून मंत्री फारूक नसीम ने अपने वीडियो संदेश में सीनेट में विधेयकों के पारित होने को लेकर देश को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘यह कानून हमें एफएटीएफ की समय सीमा को पूरा करने में मदद करेगा।’ अधिकारियों के अनुसार, छह अगस्त तक एफएटीएफ को एक कार्यान्वयन रिपोर्ट सौंपी जाएगी। पाक ने 1800 नामों को निगरानी लिस्‍ट से हटाया गया बता दें कि कोरोना महासंकट के बीच पाकिस्‍तान ने पिछले दिनों खुद को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे सूची से हटाए जाने के लिए बड़ा दांव चला था। पाकिस्‍तान ने पिछले 18 महीने में निगरानी सूची से हजारों आतंकवादियों के नाम को हटा दिया है। इस लिस्‍ट में वर्ष 2018 में कुल 7600 नाम थे लेकिन पिछले 18 महीने में इसकी संख्‍या को घटाकर अब 3800 कर दिया गया है। यही नहीं इस साल मार्च महीने की शुरुआत से लेकर अब तक 1800 नामों को लिस्‍ट से हटाया गया है। इसमें कई खूंखार आतंकवादी शामिल हैं। देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/3hPJuyU
इंंटरनेट पर छाया खेसारी लाल रानी और मोनालिसा का गाना 'पेनह बाबा रामदेव के लगौंटा'

इंंटरनेट पर छाया खेसारी लाल रानी और मोनालिसा का गाना 'पेनह बाबा रामदेव के लगौंटा'

भोजपुरी गाना 'पेनह बाबा रामदेव के लगौंटा' का वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है। गाने के वीडियो में खेसारी लाल,रानी चटर्जी और मोनालिसा की शानदार तिगड़ी नजर आ रही है। गाने को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। यहां देखिए यह भोजपुरी गाना।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3i59LcT
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117 अंक टूटा, निफ्टी 11,100 अंक से नीचे

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117 अंक टूटा, निफ्टी 11,100 अंक से नीचे

मुंबई, 31 जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजारों के नकारात्मक संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 117 अंक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.84 अंक या 0.31 प्रतिशत के नुकसान से 37,619.23 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 27.70 अंक या 0.25 प्रतिशत के नुकसान से 11,100 अंक से नीचे 11,074.45 अंक पर था।सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर करीब दो प्रतिशत के नुकसान में था। कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नुकसान में चल रहे थे। वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई, इन्फोसिस, सनफार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में थे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/316dOP0
World Breastfeeding Week 2020: Support Breastfeeding for a healthier planet

World Breastfeeding Week 2020: Support Breastfeeding for a healthier planet

This global campaign was first organised by the World Alliance for Breastfeeding Action (WABA) in collaboration with the World Health Organisation (WHO) and UNICEF in 1992, in an attempt to raise awareness about the benefits of exclusively breastfeeding for the initial 6 months of a child’s life.

from Hindustan Times - topnews https://bit.ly/31ad0ca
अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डीटेल्स

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डीटेल्स

नई दिल्ली कल से नया महीना यानी अगस्त शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह इस बार भी आपको बैंक के कई सारे काम होंगे। ऐसे में यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, अगस्त महीने में अलग-अलग छुट्टियों की वजह से बैंक 13 दिनबंद रहेंगे। इनमें रविवार और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। इन-इन दिनों पर बैंक में रहेगी छुट्टी सबसे पहले तो कल यानी एक अगस्त को बकरीद की छु्ट्टी रहने वाली है। अगले दिन यानी 2 अगस्त को रविवार है। 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी। आगे 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है तो 9 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। 12 अगस्त को जन्माष्टमी पड़ रही है तो इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। आगे 13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहने वाली है। 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि पर बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके आगे 21 अगस्त को हरितालिका तीज के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को गणेशचतुर्थी की छुट्टी होगी तो 29 अगस्त को विश्वकर्मा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, महीने के आखिरी दिन 31 अगस्त को तिरुओणम की छुट्टी रहने वाली है। एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे ऐसे में अगर आपको अगस्त महीने में बैंकिंग का कोई भी काम है तो इन तारीख को रट लीजिए क्योंकि इस दिन आपका कोई काम नहीं होना है। हां अगर आपको पैसे निकालने हैं तो उसके लिए एटीएम में व्यवस्था रहेगी। आप वहां से पैसे निकाल सकते हैं। बाकी जो काम आपके बिना बैंक में गए नहीं हो सकते उनके लिए आपको इन तारीखों हिसाब से ही जाना होगा। (देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2P9TuH9
सुल्फा पर Sapna Choudhary का कातिलना डांस, देखें वीडियो

सुल्फा पर Sapna Choudhary का कातिलना डांस, देखें वीडियो

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक जबरदस्त डांस वीडियो यूट्यूब पर लोगों के बीच काफी पसंद या जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी गाना 'सुल्फा' पर कमाल का डांस करती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह डांस वीडियो उनके फैंस के बीच वायरल हो रहा है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/30TBxBO
भारतीय राजदूत ने विस्कॉन्सिन के गवर्नर के साथ व्यापार, निवेश पर चर्चा की

भारतीय राजदूत ने विस्कॉन्सिन के गवर्नर के साथ व्यापार, निवेश पर चर्चा की

वाशिंगटन, 30 जुलाई (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स के साथ बैठक में भारत में निवेश अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने गवर्नर के साथ व्यापार और लोगों-से-लोगों के संपर्क पर विचार-विमर्श किया और बताया कि भारत में निवेश कैसे दोनों पक्षों के लिए ही लाभ की स्थिति है। भारतीय दूतावास ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि एवर्स के साथ वर्चुअल बैठक में संधू ने कृषि, बुनियादी ढांचा और विनिर्माण क्षेत्र में अवसरों के दोहन के लिए रणनीतियों पर चर्चा की। बैठक में यह बात उभरकर आई कि इन क्षेत्रों के दोहन से भारत और विस्कॉन्सिन को साझा लाभ होगा। बैठक के दौरान भारतीय राजूदत ने गवर्नर को भारत द्वारा स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा क्षेत्र में उठाए गए कदमों का ब्योरा दिया और इन क्षेत्रों में गठजोड़ पर चर्चा की। भारत और विस्कॉन्सिन में मजबूत व्यापारिक और निवेश संबंध हैं। भारत और विस्कॉन्सिन का आपसी व्यापार एक अरब डॉलर से अधिक है। भारत की सूचना प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग सेवाएं, चिकित्सा उपकरण और विनिर्माण क्षेत्र की कई कंपनियों ने विस्कॉन्सिन में निवेश किया है। बयान में कहा गया है कि इन कंपनियों ने विस्कॉन्सिन में करीब 18.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया और 2,460 रोजगार के अवसरों का सृजन किया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3fbOtZ7
दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों से सांसदों ने ‘प्रतिस्पर्धा’ को लेकर की पूछताछ

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों से सांसदों ने ‘प्रतिस्पर्धा’ को लेकर की पूछताछ

वाशिंगटन, 30 जुलाई (एपी) अमेरिकी सांसदों ने बुधवार को प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से पूछताछ की। सांसदों ने इन कंपनियों द्वारा कथित रूप से दबदबे या एकाधिकार की स्थिति कायम करने और प्रतिस्पर्धा को चोट पहुंचाने के मामले में सवाल किए। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सांसद दुनिया की इन बड़ी कंपनियों को राह लाने के अपने प्रयास में कितने सफल रहे हैं। संसद की एकाधिकार व्यापार रोधी न्यायिक उपसमिति में सुनवाई के दौरान सांसदों ने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, अमेजन के जेफ बेजोस, गूगल के सुंदर पिचाई और एप्पल के टिम कुक से सवाल-जवाब किए। पिछले साल समिति ने सिलिकॉन वैली की दिग्गज कंपनियों के कारोबारी व्यवहार की पड़ताल की थी। यह पड़ताल इसलिए की गई ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इन कंपनियों का और अधिक नियमन करने की जरूरत है। करीब पांच घंटे तक चली सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारियों से पूछताछ में कोई विशेष बात नहीं निकली। हालांकि, कार्यकारियों को कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। कई बार दोनों दलों के सांसदों ने उन्हें टोका भी। मुख्य कार्यकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सांसदों के समक्ष उपस्थिति हुए। कई बार स्क्रीन पर सभी मुख्य कार्यकारी एक साथ भी दिखाई दिए। बताया जाता है कि मुख्य कार्यकारियों ने समिति के समक्ष कई तरह के आंकड़े देकर बताया कि उन्हें कितनी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है और उनका नवोन्मेषण और आवश्यक सेवाएं उपभोक्ताओं के लिए कितनी जरूरी हैं। सुनवाई वाले कमरे में समिति के सदस्य मास्क लगाकर बैठे थे। एपी अजय अजयअजय


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3fbBOWa
यस बैंक ने 2,892 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाने पर अनिल अंबानी समूह के मुख्यालय का कब्जा लिया

यस बैंक ने 2,892 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाने पर अनिल अंबानी समूह के मुख्यालय का कब्जा लिया

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के यस बैंक ने 2,892 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज नहीं चुकाने की वजह से अनिल अंबानी समूह के उपनगर सांताक्रूज के मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है। यस बैंक की ओर से बुधवार को अखबार में दिए गए नोटिस के अनुसार बैंक ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा बकाये का भुगतान नहीं करने के चलते दक्षिण मुंबई के दो फ्लैटों का कब्जा भी अपने हाथ में ले लिया है। अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) की लगभग सभी कंपनियां सांताक्रूज कार्यालय ‘रिलायंस सेंटर’ से परिचालन कर रही हैं। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान समूह की कंपनियों की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गई है। कुछ कंपनियां दिवालिया हो गई हैं, जबकि कुछ को अपनी हिस्सेदारी बेचनी पड़ी है। यस बैंक ने कहा कि उसने छह मई को रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को 2,892.44 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने का नोटिस दिया था। 60 दिन के नोटिस के बावजूद समूह बकाया नहीं चुका पाया। जिसके बाद 22 जुलाई को उसने तीनों संपत्तियों का कब्जा ले लिया। बैंक ने आम जनता को आगाह किया है कि वह इन संपत्तियों को लेकर किसी तरह का लेनदेन नहीं करे। एडीएजी समूह पिछले साल इसी मुख्यालय को पट्टे पर देना चाहता था ताकि वह कर्ज चुकाने के लिए संसाधन जुटा सके। यह मुख्यालय 21,432 वर्ग मीटर में है। दो अन्य संपत्तियां दक्षिण मुंबई के नागिन महल में हैं। ये दोनों फ्लैट क्रमश: 1,717 वर्ग फुट और 4,936 वर्ग फुट के हैं। उल्लेखनीय है कि यस बैंक के डूबे कर्ज की एक बड़ी वजह एडीएजी समूह की कंपनियों को दिया गया कर्ज है। गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के ऊंचे स्तर की वजह से भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ ने बैंक में 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालकर उसे संकट से बाहर निकाला है। बैंक के लिए राहत पैकेज से पहले सरकार और रिजर्व बैंक ने मार्च में यस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। साथ ही बैंक के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और निदेशक मंडल की नियुक्ति की थी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/339cWM4
आ गया पवन सिंह और लूलिया का धमाकेदार गाना 'माल छर हर'

आ गया पवन सिंह और लूलिया का धमाकेदार गाना 'माल छर हर'

पवन सिंह और लूलिया गर्ल निधि झा का भोजपुरी गाना 'खैबु का कटहर' का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के वीडियो में निधि झा और पनम सिंह की लाजवाब केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। फिल्म धड़कन के गाने 'खैबु का कटहर ' को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है। गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं। यहां देखिए यह भोजपुरी सॉन्ग।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3jThqwt
छा गया खेसारी लाल का नया बोलबम गीत 'पंडी जी प फेकली'

छा गया खेसारी लाल का नया बोलबम गीत 'पंडी जी प फेकली'

भोजपुरी बोलबम गीत 'पंडी जी प फेकली' का वीडियो यूट्यूब पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने के बोल सोनू सुधाकर ने लिखा है। गाने को म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है।गाने के वीडियो प्रिति माही ने डायरेक्ट किया है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3fgsTCG
#Antra Singh Priyank का भोजपुरी बोलबम गीत 'महाकाल की दिवानी हूँ'

#Antra Singh Priyank का भोजपुरी बोलबम गीत 'महाकाल की दिवानी हूँ'

भोजपुरी गाना 'महाकाल की दिवानी हूँ' का वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है। गाने को अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है। गाने के बोल अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं। गाने को संगीत रोशन सिंह ने दिया है। गाने को सावन के मौके पर दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Dg1Zxu
काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी का रोमांटिक गाना

काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी का रोमांटिक गाना

भोजपुरी फिल्मों में कई हिट गाने देने वाली काजल राघवानी और पवन सिंह की जोड़ी का एक और भोजपुरी गाना 'गोरिया चाल तोहर मतवाली' का वीडियो यू्ट्यूब पर फैन्स के बीच छाया हुआ है। गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की जबरदस्त केमिस्ट्री कमाल करती हुई नजर आ रही है। वीडियो को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3gee1WG
शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटा

शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटा

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को शून्य के स्तर के करीब रखने के फैसले के बाद बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटकर 74.87 प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और नीचे गया। यह सात पैसे की गिरावट के साथ 74.87 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को रुपया 74.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की टिप्पणी उम्मीद के अनुरूप है। केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों और वित्तीय स्थिति में सुधार की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि अभी मध्यम अवधि में आर्थिक परिदृश्य को काफी जोखिम है।’’


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3ffQtiS
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंक चढ़ा

मुंबई, 30 जुलाई (भाषा) वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महत्वपूर्ण ब्याज दरों को शून्य के स्तर के करीब रखा है, जिससे वैश्विक बाजारों का रुख सकारात्मक रहा। इससे घरेलू बाजारों की धारणा भी मजबूत हुई। कारोबारियों ने कहा कि इस घोषणा के बाद ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 207.12 अंक या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,278.25 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 71.35 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,274.20 अंक पर था। बुधवार को सेंसेक्स 421.82 अंक और निफ्टी 97.70 अंक टूटा था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2P47W3k
रुपया खुला

रुपया खुला

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटकर 74.87 प्रति डॉलर पर।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3jRH5FK
अनिल अंबानी: रिलायंस के हेडक्वॉर्टर पर कब्जा करेगा यह बैंक, 2900 करोड़ का है लोन

अनिल अंबानी: रिलायंस के हेडक्वॉर्टर पर कब्जा करेगा यह बैंक, 2900 करोड़ का है लोन

नई दिल्ली एक जमाने में इन दोनों के सितारे बुलंद थे। फिलहाल दोनों के सितारे गर्दिश में हैं। इससे इतर, लोन डिफॉल्ट को लेकर ने के रिलायंस ग्रुप के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। बैंक ने सांताक्रूज स्थित रिलायंस के हेडक्वॉर्टर के लिए नोटिस ऑफ पजेशन भेजा है। बैंक ने हेडक्वॉर्टर के अलावा साउथ मुंबई स्थित रिलायंस के दो अन्य ऑफिस के लिए भी यह नोटिस जारी है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर है कर्ज यस बैंक ने कहा कि उसने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 2892 करोड़ का लोन दिया था। यह प्रक्रिया उसकी रिकवरी के सिलसिले में अपनाई गई है। बैंक ने रिलायंस के नागिन महल स्थित ऑफिस का दो फ्लोर अपने अधिकार में लिया है। बैंक को अधिकार है कि वह डिफॉल्टर के असेट को अपने अधिकार में ले और उसकी बिक्री कर कर्ज की भरपाई करे। कार्रवाई से पहले नोटिस जारी किया गया था यस बैंक अभी खुद संकट से जूझ रहा है। बैंक पर बैड लोन का बहुत बड़ा बोझ है जिसे हल्का किया जा रहा है। अनिल अंबानी ग्रुप पर कंपनी का करीब 12 हजार करोड़ का बकाया है। बैंक ने कहा कि उसने इस कार्रवाई से पहले रिलायंस ग्रुप को 60 दिनों का नोटिस जारी किया था, जिसकी मियाद 5 मई को समाप्त हुई। कंपनी रीपेमेंट करने में फेल रही जिसके बाद बैंक ने SARFAESI Act 2002 के तहत यह कार्रवाई की है। बिजनेस की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3fe5wtB
कोरोना में घटी कमाई तो केंद्र और राज्यों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू, बढ़ सकता है GST रेट्स

कोरोना में घटी कमाई तो केंद्र और राज्यों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू, बढ़ सकता है GST रेट्स

नई दिल्ली कोरोना के कारण इकॉनमी की हालत पतली हो चुकी है। टैक्स से सरकार की होने वाली कमाई काफी घट गई है, जिसके कारण वह राज्यों को भी हिस्सा नहीं दे पा रही है। महाराष्ट्र, गुजरात जैसे बड़े राज्यों को छोड़ दें तो ज्यादातर राज्यों की कमाई का मुख्य जरिया केंद्र से मिलने वाला है। लॉकडाउन के कारण केंद्र के GST रेवेन्यू पर काफी असर हुआ है। ऐसे में उसने हाथ खड़े कर दिए हैं। केंद्र चाहता है कि राज्य बाजार से कर्ज उठाए रेवेन्यू के मसले पर राज्यों और केंद्र के बीच अब कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है। केंद्र चाहता है कि राज्य सरकारें रेवेन्यू में आई कमी के लिए बाजार से कर्ज उठाएं। लेकिन केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी केंद्र की है कि वह कर्ज उठाए और रेवेन्यू में आई गिरावट की भरपाई करे। 5 सालों तक रेवेन्यू लॉस की भरपाई का वादा GST को जब 2017 में लागू किया गया था तब राज्यों से वादा किया गया था कि केंद्र अगले पांच सालों तक रेवेन्यू में किसी तरह के नुकसान की भरपाई करेगा। राज्य सरकारें इसी बात का हवाला दे रही हैं। राज्यों की इस दलील पर अटॉर्नी जनरल ने कानूनी पक्ष सामने रखा है। GST काउंसिल का होगा फैसला अटॉर्नी जनरल ने कहा कि यह GST काउंसिल का फैसला होगा कि वह रेवेन्यू लॉस के लिए बाजार से कर्ज उठाने का फैसला करता है या दूसरे विकल्पों के बारे में सोच रहा है। के पास विकल्प है कि वह ज्यादा रेवेन्यू के लिए रेट्स में बदलाव करे, कंपेनसेशन सेस का रेट बढ़ाए या फिर उसमें ज्यादा चीजों को शामिल करे। इसके अलावा स्लैब में आमूल-चूल परिवर्तन करने का भी विचार दिया जा सकता है। राज्य फिलहाल बाजार से कर्ज उठाएं यह भी संभव है कि जीएसटी काउंसिल राज्यों को यह सुझाव दे कि फिलहाल वह बाजार से कर्ज उठाए और आने वाले दिनों में कंपेनसेशन से उसकी भरपाई करे। वित्त वर्ष 2019-20 में राज्यों को कंपेनसेशन के तौर पर 1.65 लाख करोड़ रुपये दिए गए थे, जबकि सेस से कमाई 95444 करोड़ रुपये रही थी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/312sej8
पाकिस्‍तान: ईशनिंदा के आरोप में एक और अहमदी की हत्‍या, जज के सामने मारीं 6 गोलियां

पाकिस्‍तान: ईशनिंदा के आरोप में एक और अहमदी की हत्‍या, जज के सामने मारीं 6 गोलियां

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान में कोर्ट के अंदर ही न्‍यायाधीश के सामने ही अहमदी समुदाय के एक शख्‍स की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। घटना के दौरान के अदालत में ई‍शनिंदा से जुड़े मामले की सुनवाई चल रही थी। मृतक व्‍यक्ति ताहिर अहमद नसीम के ऊपर ईशनिंदा का आरोप था। घटना पाकिस्‍तान के पेशावर शहर की है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने ताहिर को 6 गोलियां मारीं। पुलिस ने बताया कि ताहिर अहमद नसीम को ईशनिंदा के आरोप में दो साल पहले गिरफ्तार किया गया था। उसे अदालत कक्ष में अतिरिक्त सत्र न्यााधीश शौकतुल्ला खान के सामने गोली मार दी गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह अदालत छावनी इलाके में अत्यधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र में है। न्यायिक परिसर के मुख्य द्वारा और इसके अंदर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। बताया जा रहा है कि मृतक नसीम मानसिक बीमारी से ग्रस्‍त था। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि हथियारबंद हमलावर कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में कैसे घुस गया। पुलिस ने हत्यारे को अदालत कक्ष से गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे एक वकील ने बताया कि मृतक के खिलाफ ईश निंदा कानून के तहत एक मामला दर्ज था। हमला करने वाले की पहचान खालिद के रूप में हुई है। नसीम पर आरोप लगा था कि वह खुद को मसीहा मानता है। अब तक 77 से ज्‍यादा अहमदी लोगों की हत्‍या उधर, पुलिस ने अल जजीरा से कहा कि हत्‍यारे खालिद ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है और उसने कहा है कि ईशनिंदा की वजह से उसने नसीम की हत्‍या की है। खालिद को घटनास्‍थल से अरेस्‍ट कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में ईशनिंदा अत्यधिक संवेदनशील मुद्दा है, जहां महज आरोप लग जाने पर ही आरोपी अक्सर भीड़ की हिंसा का शिकार बन जाता है। अहमदी, पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। पाकिस्‍तानी संसद ने 1974 में इसे गैर मुस्लिम समुदाय घोषित किया था। एक दशक बाद, इस वर्ग के लोगों को मुस्लिम कहे जाने से प्रतिबंधित कर दिया गया। वर्ष 1990 के दशक से लेकर अब तक 77 से ज्‍यादा अहमदी समुदाय के लोगों ईशन‍िंदा के नाम पर हत्‍या कर दी गई है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/3hPGaUm
काजल राघवानी और खेसारी लाल का गाना 'आज रात के प्लान'

काजल राघवानी और खेसारी लाल का गाना 'आज रात के प्लान'

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'आज रात का प्लान' यूट्यूब पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। भोजपुरी फिल्म 'दबंग आशिक' के इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही हैं, जो इसके वीडियो को और खास बना रही है। यहां देखिए यह भोजपुरी गाना 'आज रात का प्लान'।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3f8LyQM
भारत में अगस्त से अप्रैल के बीच डेटा चोरी से कंपनियों को औसतन 14 करोड़ का नुकसान: आईबीएम

भारत में अगस्त से अप्रैल के बीच डेटा चोरी से कंपनियों को औसतन 14 करोड़ का नुकसान: आईबीएम

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारत में अगस्त 2019 से लेकर अप्रैल 2020 के बीच विभिन्न संगठनों के डेटा में सेंध लगने से उन्हें औसतन 14 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। आईबीएम की बुधवार को जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आंकड़ों की चोरी अथवा उनमें सेंध लगाने के जितने भी हमले हुये हैं उनमें से 53 प्रतिशत दुर्भावना के साथ किये गये। वहीं सिस्टम में होने वाली गड़बड़ियों का इसमें 26 प्रतिशत और 21 प्रतिशत मानव गलती का योगदान रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘वर्ष 2020 के अध्ययन में डेटा सेंध के मामलों में औसतन लागत 14 करोड़ रुपये रही है। यह 2019 की लागत के मुकाबले 9.4 प्रतिशत अधिक है। 2020 के अध्ययन में प्रत्येक नुकसान अथवा चोरी रिकार्ड की 5,522 रुपये लागत रही, यह 2019 के मुकाबले 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।’’ रिपोर्ट के मुताबिक डेटा चोरी की पहचान करने का औसत समय 221 दिन से बढ़कर 230 दिन और इसे नियंत्रित करने का औसत समय 77 से बढ़कर 83 दिन हो गया। आईबीएम इंडिया एवं दक्षिण एशिया के साफ्टवेयर सुरक्षा लीडर प्रशांत भटकल ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भारत में साइबर- अपराध के तौर तरीकों में बदलाव देखा जा रहा है। यह अब पूरी तरह से संगठित और गठबंधन बनाकर हो रहा है कि भारत में नकल अथवा धोखे में डालकर, सोशल इंजीनिरिंग के जरिये कई तरह से हमले किये जा रहे हैं।’’ डेटा में सेंध लगाने की घटनाओं से भारतीय कंपनियों को 2019 में 12.8 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत भी वहन करनी पड़ी। भटकल ने कहा है कि कंपनियां साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हुई हैं और इसके समाधान की महत्ता को समझती हैं लेकिन हमें पिछले साल के मुकाबले डेटा चोरी अथवा इसमें सेंध लगाने के मामले में लागत 9.4 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है। इसके साथ ही जिन्होंने सुरक्षा आटोमेशन की व्यवस्था की है वह सेंध के मामलों का उनके मुकाबले जिनकी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है 27 प्रतिशत तेजी के साथ पता लगाकर उसे नियंत्रित कर सकेंगे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3fgdWRi
टारो फार्मा कनाडा की अक्वीनोक्स फामास्युटिकल का 82 लाख डालर में अधिग्रहण करेगी

टारो फार्मा कनाडा की अक्वीनोक्स फामास्युटिकल का 82 लाख डालर में अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मा ने बुधवार को कहा कि उसकी अमेरिकी इकाई टारो फार्मास्युटिकल की अनुषंगी कंपनी कनाडा की एक्वीनोक्स फार्मास्युटिकल का 82 लाख डालर (करीब 61.35 करोड़ रुपये) के नकद सौदे में अधिग्रहण करेगी। एक्वीनोक्स फार्मास्युटिकल ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के कानून के तहत गठित कंपनी है। यह दवा उत्पादों के क्षेत्र में शोध एवं विकास का कारोबार करती है और फिर उसका वाणिज्यिक इस्तेमाल करती है। सन फार्मा ने एक नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘हमारी अनुषंगी टारो फामास्युटिकल इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली एक अनुषंगी ने अक्वीनोक्स फार्मास्युटिकल्स (कनाडा) के सभी शेयरों को खरीदने पर सहमति जताई है।’’ कंपनी ने कहा है कि सौदे के तहत 100 प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण किया जायेगा। इसमें इक्विटी शेयरों के साथ ही गैर-मतदान वाले तरजीही शेयरों का भी अधिग्रहण किया जायेगा। सन फार्मा ने कहा कि एक्वीनोक्स फार्मास्युटिकल के सभी शेयरों के अधिग्रहण के लिये 82 लाख डालर का भुगतान किया जायेगा। सौदा जल्द पूरा हो जायेगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/39Ei38c
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वीडियो 'मेहरारु के हुंकार'

निरहुआ और आम्रपाली दुबे का वीडियो 'मेहरारु के हुंकार'

निरहुआ आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी वीडियो 'मेहरारु के हुंकार' का वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच की शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई है। बता दें कि यह एक इमोशनल वीडियो है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/30PJnfK
Youtube पर खूब देखा जा रहा सपना चौधरी का यह दिलकश डांस

Youtube पर खूब देखा जा रहा सपना चौधरी का यह दिलकश डांस

सपना चौधरी का एक जबरदस्त डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग 'कुर्ता पजामा' पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है। उनका यह डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हो रहा है। यहां देखिए सपना चौधरी का यह डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2DiwJ0F
सपना चौधरी का हिट हरियाणवी रागिनी 'बेटी के घर बाप का आना'

सपना चौधरी का हिट हरियाणवी रागिनी 'बेटी के घर बाप का आना'

Sonotek Cassettes Present “ Song Name ” a Latest New Haryanvi Song 2017. We present to you “Sonotek Ragni ” Song by Singer Name & Female Singer Name Directed by " Director Name" Featuring Artist Name & Female Name exclusively on Sonotek हरियाणवी.Beti Ke Ghar Baap Ka Aana I Nu Aa gaya lachari Mein I sapna Chaudhary Bisan singh I Super Hitt Ragni 2018Video Credits :--------------------------------------------------------------------------Title Song :- Beti Ke Ghar Baap Ka Aana Album : - Sikarpur Najafgardh ragni competitionSinger :- sapna Chaudhary Bisan singhArtist :- sapna Chaudhary Bisan singhVideo By :- Boli ShahMusic Director :- #Sonotek_Ragni #Sapna_ChaudharySonotek Owner:- Hansraj Railhan, Leela Krishan Railhan, Rajesh Thukral, Ankit Vij Office Number:- 011-23268079Music Label & Copyrights :- Sonotek CassettesMail Us :-sonotekaudio@gmail.comContact Company (Person) :- Leela Krishan Ji +91-9212183337Contact Company (Person) :- Ankit Vij ------------+91-9899429419---------------------------------------------------------------------------------------------------------Enjoy and stay connected with us!!Subscribe Sonotek Cassettes Haryanvi channel for unlimited entertainment :- https://www.youtube.com/SonotekVideoLike us on Facebook :-https://bit.ly/3f2aTvy us on G+ :-https://bit.ly/3jDS0mh us on Instagram :-https://bit.ly/32WUias us on Twitter :-https://twitter.com/SonotekvideoFollow us on Dailymotion :-https://bit.ly/2D2erkl us on Pinterest :-https://bit.ly/2EmbtYD us on Tumblr :-https://bit.ly/2CXjfYC Here Website :-https://bit.ly/2M733o3




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3f8COdz
'बंदूक चलगी' पर का सपना चौधरी ताबड़तोड़ डांस, वीडियो ने मचाया धमाल

'बंदूक चलगी' पर का सपना चौधरी ताबड़तोड़ डांस, वीडियो ने मचाया धमाल

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणी गाना 'बंदूक चलगी' पर उनका डांस यूट्यूब पर लोगों को फुल ऑन एंटरटेन कर रहा है। इस गाने को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। यहां देखिए सपना चौधरी का यह डांस वीडियो।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/31bdBKH
जेट एयरवेज का घाटा 2018- 19 में बढ़कर 5,536 करोड़ रुपये हुआ

जेट एयरवेज का घाटा 2018- 19 में बढ़कर 5,536 करोड़ रुपये हुआ

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत पहुंची जेट एयरवेज का घाटा मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में और बढ़कर 5,535.75 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का खर्च बढ़ने से उसका घाटा बढ़ा है। पूर्ण विमानन सेवायें देने वाली जेट एयरवेज के विमानों की उड़ाने पिछले साल अप्रैल से बंद हैं। कंपनी का एकल घाटा 766.13 करोड़ रुपये रहा था। यह एकल आधार पर हुये वृहद घाटे के आंकड़े हैं। वर्ष 2018- 19 में एयरलाइन की कुल आय एक साल पहले के मुकाबले घटकर 23,314.11 करोड़ रुपये रह गई। वहीं इससे पिछले साल कंपनी ने 23,958.37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। एक नियामकीय सूचना में यह कहा गया है। इस दौरान ईंधन के दाम बढ़ने से कंपनी का कुल खर्च बढ़ता हुआ 28,141.61 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल अप्रैल में परिचालन बंद करने के बाद कंपनी जून 2019 में कार्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत चली गई। विमानन कंपनी के वित्तीय लेखा जोखा पर कंपनी के समाधान पेशेवर अशीष छावछरिया के हस्ताक्षर हैं। नियामकीय सूचना में छावछरिया ने यह भी कहा है कि वह कंपनी के एकीकृत वित्तीय परिणाम उपलब्ध कराने की स्थिति में नहीं है। कंपनी की अनुषंगी कंपनियां अलग इकाई हैं और वर्तमान में परिचालन में भी नहीं है। ऐसे में इन अनुषंगी कंपनियों से संबंधित आंकड़े प्राप्त करने में बहुत मुश्किलें आ रहीं हैं। जेट एयरवेज के वर्ष 2018- 19 के वित्तीय परिणाम मंगलवार की रात को शेयर बाजारों को उपलब्ध करा दिये गये।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30Xr2xt
Creativity in the times of coronavirus: Here's how creative outlets helped Shakespeare,...

Creativity in the times of coronavirus: Here's how creative outlets helped Shakespeare,...

Amid quarantine and the coronavirus pandemic, we may be struggling to get out of bed, and relive the same day, over and over again, but it won’t hurt to get the creative juices flowing, especially for your physical and mental health. Read on about how creativity helped Shakespeare, and can benefit you too.

from Hindustan Times - topnews https://bit.ly/39BRZKW
समर सिंह का नया भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'Jhulab Jhulua Tohre Korwa Me Raja'

समर सिंह का नया भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'Jhulab Jhulua Tohre Korwa Me Raja'

भोजपुरी गाना 'झुलब झुलुआ तोहरे कोरवा में राजा' का पूरा वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। गाने को समर सिंह और कविता यादव ने गाया है। गाने के बोल अलोक यादव ने लिखे हैं। गाने को संगीत अलोक और मनोज ने दिए हैं। गाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। यहां देखिए यह भोजपुरी सॉन्ग।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3jL7XHD
अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 74.78 पर

अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 74.78 पर

मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में डालर में नरमी के चलते रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 74.78 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.83 रुपये प्रति डालर पर खुला और कुछ ही देर में और चढकर 74.78 रुपये प्रति डालर तक पहुंच गया। इस स्तर पर यह पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले छह पैसे ऊंचा रहा। मंगलवार को डालर, रुपये की विनिमय दर 74.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की कमजोरी अथवा मजबूती दर्शाने वाला डालर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत गिरकर 93.68 अंक रहा। आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘‘रुपया 74.50 से 75.00 रुपये प्रति डालर के दायरे में बना हुआ है। गिरावट के समय सरकारी बैंक अमेरिकी डालर की आगे बढ़कर खरीद कर रहे हैं। डालर प्रमुख मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ रहा है, हालांकि एशिया की उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्रायें डालर के मुकाबले उतनी मजबूत नहीं हुई हैं।’’ गोयनका ने कहा, ‘‘अमेरिका के फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के परिणाम से पहले केन्द्रीय बैंक ने अपने आपात रिण कार्यक्रम को तीन माह बढ़ाकर 2020 के अंत तक कर दिया। इससे अमेरिकी डालर में और कमजोरी आई है।’’ बहरहाल, वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 43.28 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30YQnXQ
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से जयादा चढ़ा, निफ्टी 11,300 अंक से ऊपर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से जयादा चढ़ा, निफ्टी 11,300 अंक से ऊपर

मुंबई, 29 जुलाई (भाषा) एशियाई शेयर बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर घरेलू शेयर बाजारों में भी बुधवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,300 अंक से ऊपर निकल गया।कारोबार के शुरुआती दौर में बीएसई सेंसेक्स 114.99 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 38,607.94 अंक पर जबकि एनएसई का निफ्टी 32.45 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त लेकर 11,333 अंक पर पहुंच गया।इस दौरान सेंसेक्स में लाभ दर्ज करने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, सन फार्मा, लार्सन एण्ड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी बढ़त रही। इसके विपरीत इन्फोसिस, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिन्द्रा गिरावट वाले शेयरों में रहे। शेयर कारोबारियों का कहना है कि घरेलू बाजार में शुरुआत सकारात्मक रुख में हुई। वैश्विक शेयर बाजारों के रुख को देखते हुये ऐसा हुआ। अमेरिका के फेडरेल रिजर्व की नीतिगत बैठक के परिणाम से पहले बाजारों में बेहतर उम्मीद का माहौल है। शंघाई, हांग कांग और सोल के बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। हालांकि, टोक्यो शेयर बाजार लाल निशान में रहा। कल के कारोबार में अमेरिका का वॉल स्ट्रीट गिरकर बंद हुआ। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 43.66 डालर प्रति बैरल पर रहा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/332EC5g