मुंबई, 22 जून (भाषा) वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बढ़ने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सोमवार को कारोबार की शुरुआत में 400 से अधिक अंक उछल गया। इस दौरान सूचकांक में अधिक वजन रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में अच्छी बढ़त दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत में 35,170.08 अंक की ऊंचाई छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 421.66 अंक यानी 1.21 प्रतिशत बढ़कर 35,153.39 अंक पर रहा। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एकसचेंज का निफ्टी 122.95 अंक यानी 1.20 प्रतिशत बढ़कर 10,367.35 अंक पर पहुंच गया। बढ़त हासिल करने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व सात प्रतिशत वृद्धि के साथ सबसे आगे रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, बजाज आटो, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर दो प्रतिशत बढ़कर 1,804.10 रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके विपरीत टीसीएस, ओएनजीसी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट का रुख रहा। इससे पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 523.68 अंक यानी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 34,731.73 अंक और निफ्टी 152.75 अंक यानी 1.51 प्रतिशत बढ़कर 10,244.40 अंक पर बंद हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक कुछ खास शेयरों में आकर्षण के साथ ही विदेशी मुद्रा का ताजा प्रवाह होने से कारोबारी धारणा में सुधार रहा। वैश्विक बाजारों में शंघाई, सिओल और टोक्यों शेयर बाजारों में भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/37QkSm3