विशेष संवाददाता, नई दिल्ली गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PMC बैंक के ग्राहकों के साथ मुलाकात की थी और उन्हें भरोसा दिया था कि वह RBI गवर्नर से इस मुद्दे पर बात करेंगी। उन्होंने अपना वादा निभाया और शनिवार को ट्वीट कर बताया कि मेरी बात गवर्नर से हुई है और उन्होंने पंजाब ऐंड महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने में प्राथमिकता दिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय ग्राहकों की चिंताओं का पूर्ण समाधान सुनिश्चित करेगा। बता दें कि पीएमसी बैंक पर आरबीआई को गुमराह करने का आरोप है। गौरतलब है कि गुरुवार को मुंबई में पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने सीतारमण से मिलकर उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप कर सुलझाने की अपील की थी। इधर पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी में कमियां और खामियां हो सकती है, लेकिन अब यह देश का कानून है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2MzCIPT