इस दिवाली रीटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा ई-कॉमर्स वाला रेट

ऋतंकर मुखर्जी /सागर मालवीय, नई दिल्ली दिवाली पर ग्राहकों को स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और अपैरल ब्रैंड्स की तरफ से अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है। कंपनियां सुस्त मार्केट में बिक्री बढ़ाने के लिए रिटेल स्टोर्स पर ऑनलाइन जैसे ऑफर्स देने की योजना बना रही हैं। इंडस्ट्री के चार सीनियर एग्जिक्युटिव्स ने बताया कि वनप्लस, शाओमी, रियलमी, TCL और कोडक जैसे ब्रैंड्स पिछले हफ्ते की ऑनलाइन सेल की तर्ज पर रिटेल स्टोर्स पर भी छूट दे रहे हैं। LG ने अपने टीवी के दाम और घटा दिए हैं। स्मार्टफोन और टेलिविजन पर 30 पर्सेंट तक डिस्काउंट मिव रहा है। फ्यूचर ग्रुप और लाइफस्टाइल ने भी कपड़ों पर ऑनलाइन जितनी ही छूट दी है। टेलिविजन पर जबरदस्त डिस्काउंट पूर्वी और उत्तर भारत में 60 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक स्टोर चलाने वाली ग्रेट ईस्टर्न रीटेल के डायरेक्टर पुलकित वैद ने बताया, 'इस साल टेलिविजन और स्मार्टफोन डिस्काउंट चरम पर हैं। ब्रैंड्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कीमतों में कटौती कर रहे हैं।' रियलमी ब्रैंड पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के ऑफर मुंबई की लीडिंग चेन कोहिनूर इलेक्ट्रॉनिक्स के डायरेक्टर विशाल मेवानी ने बताया कि ऑफलाइन स्टोर्स पर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन सेगमेंट में 6-10 पर्सेंट से अधिक औसत छूट दी जा रही है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के इंडिया CEO माधव सेठ ने बताया कि ब्रैंड ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों पर ऑफर दे रहा है। दोनों प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग छूट दी जा रही है, लेकिन ग्राहकों को उनसे बराबर फायदा मिल रहा है। टेलिविजन की सेल्स घटी है कंज्यूमर गुड्स कंपनियां आर्थिक सुस्ती, रोजगार में कमी और खराब कंज्यूमर सेंटिमेंट के बीच इस साल त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ाने को बेचैन हैं। इधर, स्मार्टफोन और टेलिविजन की सेल्स ग्रोथ घटी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/33mJhfw
Previous Post
Next Post
Related Posts