‘5 साल में भारतीयों की वेल्थ दोगुनी होने की उम्मीद’

सुधा श्रीमाली, मुंबई आने वाले 5 सालों में भारतीयों की फाइनैंशल ऐसेट 2.62 लाख करोड़ से बढ़कर 5.28 लाख करोड़ होनी की उम्मीद है और इसमें फिजिकल ऐसेट को जोड़ दिया जाए तो टोटल ऐसेट 430 लाख करोड़ से बढ़कर 800 लाख करोड़ हो जाएगी। के अनुसार 2019 में शेयर बाजार में सीधे निवेश से निवेशकों की ज्यादातर वेल्थ बढ़ी। यही वजह है कि 2025 तक सेंसेक्स एक लाख पर दिखाई दे सकता है। पिछले साल के मुकाबले 2019 में भारत में व्यक्तिगत संपत्ति 9.62% बढ़कर 430 लाख करोड़ रुपये हुई। इस ग्रोथ का मुख्य ड्राइवर फाइनैंशल ऐसेट 10.96 पर्सेंट से ग्रो हुई वहीं, फिजिकल ऐसेट 7.59 पर्सेंट से ग्रो हुई। कार्वी वेल्थ द्वारा की गई इस स्टडी में निवेशकों के बदलते रुझान और इन्वेस्टमेंट के पैटर्न को लेकर कई रोचक आंकड़े सामने आए हैं। बदलता रुझान व्यक्तिगत निवेशक अपनी वेल्थ को लगातार फिजिकल ऐसेट से फाइनैंशल ऐसेट की की तरफ शिफ्ट कर रहा है। यही वजह है कि पिछले 5 साल में फाइनैंशल ऐसेट 57.25 से बढ़कर 60.95 पर्सेंट पर आ गई है। इसमें शेयर बाजार में सीधे निवेश कर वेल्थ बनाने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी है। 6.39 पर्सेंट इन्वेस्टर वेल्थ डायरेक्ट इक्विटी में मूव हुई है और इसके चलते यह टॉप स्पॉट बना हुआ है। फिजिकल ऐसेट में 7.59 की बढ़ोतरी हुई और उसमें गोल्ड और रियल एस्टेट दोनों मिलाकर इस स्पेस का 92.57 पर्सेंट है। फिजिकल फॉर्म में व्यक्तिगत संपत्ति 167 लाख करोड़ पर है। निवेश के लिए टॉप 5 डेस्टिनेशन डायरेक्ट इक्विटी फिक्स्ड डिपॉजिट इंश्योरेंस सेविंग अकाउंट्स नकद ( इनका ओवरऑल कॉन्ट्रिब्यूशन 72.33%)


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2IYZmQD
Previous Post
Next Post
Related Posts